MP Loksabha Chunav 2024: बिग ब्रेकिंग न्यूज: कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया नाम वापस: इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने छोड़ा मैदान...
MP Loksabha Chunav 2024:
एनपीजी न्यूज डेस्क
MP Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांति आज बीजेपी विधायक के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया।
इंदौर सीट पर चौथे चरण में मतदान होना है। गौर करने वाली बात यह है कि एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर के रहने वाले हैं। पटवारी ने ही कांति को टिकट दिलाया था। उनके नाम वापस लेने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
इंदौर में आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। इंदौर में 25 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को होगा।
पार्टी नेताओं के अनुसार कांग्रेस की तरफ से कांति के अलावा एक और प्रत्याशी मोतीसिंह ने भी नामांकन जमा किया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान मोतीसिंह का नामांकन पहले ही रिजेक्ट हो गया था।