Begin typing your search above and press return to search.

Monika Batti Biography: कौन हैं मोनिका बट्टी? BJP की तीसरी सूची में था अकेला नाम

Monika Batti Biography: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में केवल एक सीट को लेकर ही फैसला किया है...

Monika Batti Biography: कौन हैं मोनिका बट्टी? BJP की तीसरी सूची में था अकेला नाम
X

Monika Batti (img : google)

By Manish Dubey

Monika Batti Biography: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में केवल एक सीट को लेकर ही फैसला किया है जो अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. बीजेपी द्वारा अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मोनिका बट्टी (Monika Batti) पर भरोसा जताया गया है.

मोनिका कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुई हैं. बीजेपी ने रणनीति के तहत कमलनाथ को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए मोनिका बट्टी को टिकट दिया है। इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने आदिवासी बहुल अमरवाड़ा सीट पर दांव चला है। उनके पिता मनमोहन शाह भी गोंडवाना पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं।

पिता इसी सीट से जीते निर्दलीय चुनाव

मनमोहन शाह बट्टी बालाघाट के बैहर में पंचायत इंस्पेक्टर रह चुके हैं। वह नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे। वह 2003 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय लड़े और कांग्रेस-बीजेपी दोनों को हराकर सुर्खियों में आए। हालांकि साल 2008 में वह चुनाव हार गए थे। उन्होंने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी बनाई थी, जो उस समय तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती बन चुकी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गोंडवाना को अच्छे खासे वोट मिले थे।

Next Story