Begin typing your search above and press return to search.

Mla shakuntala sahu biography in hindi: विधायक शकुंतला साहू का जीवन परिचय

Mla shakuntala sahu biography in hindi:-शकुंतला साहू बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा से पहली बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुनी गई हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रह चुके गौरीशंकर अग्रवाल को हराया था। पलारी के पास रसौटा जैसे छोटे से गांव में जन्मी शकुंतला साहू ने राजनीति शास्त्र व समाजशास्त्र में एमए किया है। वे पुलिस में जाने हेतु तैयारी कर रही थी। 2008 में पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में भी शामिल हुई थी। पर प्रतीक्षा सूची में रही थीं। उन्होंने तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ पूरे प्रदेश की पदयात्रा की। जिसका फल उन्हें टिकट के रूप में मिला था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें अपनी बेटी के समान मानते है। उन्हें 2020 में संसदीय सचिव बनाया गया।

Mla shakuntala sahu biography in hindi:  विधायक शकुंतला साहू का जीवन परिचय
X
By sangeeta

एनपीजी डेस्क।

पिता का नाम:- हरिशंकर साहू

जन्मतिथि:- 7 फरवरी, 1986

जन्मस्थान:- ग्राम- रसौटा,ब्लॉक- पलारी, जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा (छतीसगढ़)

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

शैक्षणिक योग्यता- पोस्टग्रेजुएशन ( एमए समाजशास्त्र व राजनीति शास्त्र) व डीसीए

व्यवसाय- टेंट हाउस

कुल संपत्ति- 5 लाख 75 हजार रुपये।

स्थायी पता- ग्राम- रसौटा, पोस्ट- कोसमंदी, तहसील व थाना- पलारी, जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा छतीसगढ़ी

मोबाइल नंबर- 89599-85390

राजधानी रायपुर में स्थानीय पता- ई-2/42,सेक्टर-17, नवा रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर ( छतीसगढ़)

अभिरुचि- समाजसेवा

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय:-

शकुंतला साहू साधारण परिवार में जन्मी है। वह पुलिस की सेवा में जाना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने 2008 में पुलिस का फॉर्म भी भरा था। चयन प्रक्रिया के बाद उनका नाम प्रतीक्षा सूची में रह गया था। जिसके बाद वे समाजसेवा में आ गई। बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर पहली बार 2018 में विधायक निर्वाचित हुई है। वे 2012 में महिला उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, बलौदाबाजार रही हैं। 2015 में वो जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीती। 2016 में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार रहीं। वे संयुक्त सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी रही।

2019-21 तक वे विधानसभा के शासकीय आश्वासनो संबंधी समिति, एवं महिलाओं एवं बालको के कल्याण संबंधी समिति के सदस्य रहे। 2020 में उन्हें संसदीय सचिव बना कर मंत्री संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन व जलसंसाधन से संबद्ध किया गया। शकुंतला साहू बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक चुनी गई हैं। कसडोल अनारक्षित सीट है। जिसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 44 के नाम से जाना जाता है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 333341 है। जिनमे से 247115 ( 74.13%) मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला साहू को 121422 (49.14%) वोट मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी 73004 ( 29.54%) मिले

Next Story