Begin typing your search above and press return to search.

Mla Rashmi Singh biography in hindi विधायक रश्मि सिंह का जीवन परिचय

Mla Rashmi Singh biography in hindi: रश्मि सिंह बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुनी गई है। उनका जन्म 1 जून 1964 को हुआ है। उन्होंने बीएससी बायो एलएलबी (गोल्ड मेडलिस्ट) एवं एलएलएम पीएचडी की डिग्री ली है। वे अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भी हैं। 2020 में उन्हें संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन बनाया गया है। उन्होंने छजका के संतोष कौशिक और भाजपा की हर्षिता पांडे को चुनाव में हराया है।

Mla Rashmi Singh biography in hindi विधायक रश्मि सिंह का जीवन परिचय
X
By Sanjeet Kumar

Mla Rashmi Singh biography in hindi विधायक रश्मि सिंह का जीवन परिचय

एनपीजी।

रश्मि सिंह बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुनी गई है। उनका जन्म 1 जून 1964 को हुआ है। उन्होंने बीएससी बायो एलएलबी (गोल्ड मेडलिस्ट) एवं एलएलएम पीएचडी की डिग्री ली है। वे अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भी हैं। 2020 में उन्हें संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन बनाया गया है। उन्होंने छजका के संतोष कौशिक और भाजपा की हर्षिता पांडे को चुनाव में हराया है।

सिंह, डॉ. (श्रीमती) रश्मि आशिष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

तखतपुर (28), अनारक्षित

पिता का नाम श्री रोहिणी कुमार बाजपेयी

जन्म तिथि 01 जून, 1964

जन्म स्थान बिलासपुर (छ.ग.)

विवाहित/अविवाहित विवाहित

विवाह की तिथि 14 अप्रैल, 1990

पति का नाम श्री आशिष सिंह ठाकुर

पति की जन्म तिथि 26 सितंबर, 1964

संतान 1 पुत्र, 1 पुत्री

शैक्षणिक योग्यता बी.एससी. (बायो), एलएल.बी. (गोल्ड मेडलिस्ट) एवं एलएल. एम., पीएच.डी.।

अन्य योग्यता -

व्यवसाय अधिवक्ता, छत्तीसगढ़ उǔच न्यायालय

स्थायी पता बलराम टॉकीज कैम्पस, नेहरू नगर,

जिला - बिलासपुर (छ.ग.) 495001

मोबाइल-दूरभाष 94252-19000, 98271-10000

स्थानीय पता डी - 2/30, ऑफिसर्स कॉलोनी, देवेन्द्र नगर, रायपुर (छ.ग.)

विदेश यात्राएंः इंग्लैंड, लंदन।

2018 - 2018 में विधानसभा हेतु प्रथम बार निर्वाचित।

2019-20 - सदस्य, पुस्तकालय समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा।

2020-21 - सदस्य, प्राक्कलन समिति, पुस्तकालय समिति, छत्तीसगढ़

विधानसभा।

संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन (मंत्री, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण से संबद्ध)।

चुनाव परिणाम (वर्ष-2018) निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक - 28 तखतपुर (अनारक्षित)

कुल मतदाता - 222188

कुल मतदान - 162638

मतदान का प्रतिशत - 73.20%

प्रथम 4 अग्रणी अभ्यर्थियों को प्राप्त मत

(1) डॉ. (श्रीमती) रश्मि आशिष सिंह (भा.रा.कां.) - 52616 32.35%

(2) श्री संतोष कौशिक (जे.सी.सी.(जे.)) - 49625 30.51%

(3) श्रीमती हर्षिता पांडेय (भा.ज.पा.) - 45622 28.05%

(4) श्री बलराम साहू (निर्दलीय) - 1861 01.14%

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story