Begin typing your search above and press return to search.

Mla pramod kumar sharma biography in hindi विधायक प्रमोद कुमार शर्मा का जीवन परिचय

Mla pramod kumar sharma biography in hindi विधायक प्रमोद कुमार शर्मा का जीवन परिचय
X
By yogeshwari varma

एनपीजी डेस्क।

पिता का नाम:- प्रेम लाल शर्मा

जन्मतिथि- 9 अक्टूबर 1976

जन्मस्थान:- बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार- भाटापारा छतीसगढ़

विवाह की तिथि:- 27 नवंबर 2005

पत्नी का नाम- अमिता शर्मा

पत्नी की जन्मतिथि- 14 जून 1979

संतान- 1 पुत्र, 1 पुत्री

शैक्षणिक योग्यता:- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीएससी

व्यवसाय- विद्युत ठेकेदार ( ए क्लास

कुल संपत्ति- 4 करोड़ 22 लाख 31 हजार रुपये।

आपराधिक मामलें- चुनाव आयोग में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार एक आपराधिक मामला है।

स्थायी पता- वैष्णव कॉलोनी, बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार- भाटापार छतीसगढ़

मोबाइल नंबर- 9826421198

राजधानी रायपुर में स्थानीय पता- ए1-39, अशोका आईकॉन विधानसभा रोड़ मोवा रायपुर छतीसगढ़ 492001

अभिरुचि- फुटबाल एवं शतरंज

विदेश यात्राएं- सिंगापुर, थाईलैंड, मकाऊ,नेपाल,हॉंगकॉंग।

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय:-

प्रमोद शर्मा सन 2000 में अध्यक्ष छात्रसंघ, किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रायगढ़ रहे। 2009 में सदस्य जनपद पंचायत बलौदाबाजार रहे। 2014 में जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार रहे। 2017-18 में जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार, जनता कांग्रेस छतीसगढ़ रहे। 2018 में पहली बार बलौदाबाजार विधानसभा से जनता कांग्रेस छतीसगढ़ की टिकट पर विधायक चुने गए। 2019-21 में वे सदस्य पुस्तकालय समिति छतीसगढ़ विधानसभा रहे।

बलौदाबाजार विधानसभा बलौदाबाजार जिले में आता है जो कि अनारक्षित सीट है। इसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 के नाम से जाना जाता है। इस विधानसभा मे कुल मतदाताओं की संख्या 257083 है। जिसमे से 195692 (78.12%) वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जनता कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को 65251 ( 33.34%) वोट मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी जनक राम वर्मा को 63122 (32.26%) वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी टेसूलाल धुरंधर को 48808 (29.94%) वोट मिले।

Next Story