Begin typing your search above and press return to search.

Mla bhuneshwar baghel biography in hindi:–विधायक भुवनेश्वर बघेल का जीवन परिचय।

MLA Bhuvneshwar shobharam Baghel biography ine Hindi:– विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल 2018 में डोंगरगढ़ विधानसभा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। डोंगरगढ़ विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भगवानगढ़ सीट के नाम से चर्चित है क्योंकि लगातार पिछले तीन चुनावों से भाजपा यहां जीतती आ रही थी। पर 2018 के चुनाव में भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सरोजिनी बंजारे को 35 हजार से अधिक वोटों से आसानी से हरा दिया था। वह युवक कांग्रेस के जिला सचिव, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग रहे हैं। जुलाई 2020 में उन्हें अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

Mla bhuneshwar baghel biography in hindi:–विधायक भुवनेश्वर बघेल का जीवन परिचय।
X
By sangeeta

एनपीजी।

पिता का नाम:– शोभाराम बघेल जन्म तिथि:– 8 दिसंबर 1973 जन्म स्थान:– ग्राम कोहका, जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

विवाह की तिथि:– 6 जून 1998

पत्नी का नाम:–मधु बघेल

पत्नी की जन्म तिथि:– 14 अगस्त 1978

संतान:– दो पुत्र

शैक्षणिक योग्यता – हायर सेकेंडरी

अन्य योग्यता:–आईटीआई

व्यवसाय:– कृषि, व्यापार

कुल संपत्ति– 25,178,181 रुपए

आपराधिक प्रकरण:– चुनाव आयोग में दिए शपथ पत्र के अनुसार दो अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

स्थाई पता– ग्राम– बिरेझर, पोस्ट– टेमरी, थाना– धुमका

तहसील व जिला– राजनांदगांव

मोबाइल नंबर:– 94062–42724

राजधानी रायपुर में स्थानीय पता:– एलआईजी–78 फेस –2 कबीर नगर रायपुर छत्तीसगढ़

अभिरुचि:–अध्ययन

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय:–

कांग्रेस विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल पहली बार डोंगरगढ़ विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। डोंगरगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है जहां से बीजेपी ने लगातार तीन बार जीत हासिल की है। पर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में शोभाराम बघेल ने बीजेपी प्रत्याशी को 35 हजार से भी अधिक वोटों से हराया। युवक कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले शोभाराम बघेल सन 2000 से 2003 तक जिला सचिव युवक कांग्रेस रहे हैं। 2017 में वे सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग रहे हैं। 2018 में वे पहली बार विधायक निर्वाचित हुए है। 2019 से 2021 तक वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति महिला एवं बालको के कल्याण संबंधी समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे हैं। जुलाई 2020 में उन्हें अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है।

भुनेश्वर शोभाराम बघेल राजनांदगांव जिले की डोंगरगढ़ विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। डोंगरगढ़ अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है। जिसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 के नाम से जाना जाता है। यह कुल मतदाताओं की संख्या 194174 है। जिसमे से कुल 160 575 (82.70%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर शोभाराम बघेल को 86949( 54.15%) वोट मिले थे। जबकि भाजपा प्रत्याशी सरोजनी बंजारे को 51531 (32.09%) वोट मिले थे।

Next Story