Begin typing your search above and press return to search.

Mla ashish chhabra biography in hindi:बेमेतरा सीट से विधायक आशीष छाबड़ा का सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन का परिचय

Mla ashish chhabra biography in hindi: विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा जिले की बेमेतरा विधानसभा सीट से 2018 में पहली बार विधायक चुने गए हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। आशीष छाबड़ा पोस्ट ग्रेजुएशन (एमकॉम) हैं। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार उन पर 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पहली बार चुनाव लड़ने के बावजूद भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह चंदेल को 25 हजार से अधिक वोटों से हराया है। उन्हें उत्कृष्ट विधायक का भी तमगा मिला है।

Mla ashish chhabra biography in hindi:बेमेतरा सीट से विधायक आशीष छाबड़ा का सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन का परिचय
X
By Sanjeet Kumar

Mla ashish chhabra biography in hindi: विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा जिले की बेमेतरा विधानसभा सीट से 2018 में पहली बार विधायक चुने गए हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। आशीष छाबड़ा पोस्ट ग्रेजुएशन (एमकॉम) हैं। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार उन पर 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पहली बार चुनाव लड़ने के बावजूद भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह चंदेल को 25 हजार से अधिक वोटों से हराया है। उन्हें उत्कृष्ट विधायक का भी तमगा मिला है।

Mla Ashish Chhabra biography in Hindi: विधायक आशीष छाबड़ा का जीवन परिचय

  • पिता का नाम:– सुरेंद्र कुमार छाबड़ा
  • जन्मतिथि:– 10 अक्टूबर 1981
  • जन्मस्थान:– बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  • विवाह की तिथि:– 12 दिसंबर 2007
  • पत्नी का नाम:–अमृत कौर छाबड़ा
  • पत्नी की जन्मतिथि:– 5 अक्टूबर, 1985
  • संतान:– एक पुत्र,एक पुत्री
  • शैक्षणिक योग्यता:– एम कॉम
  • व्यवसाय:– कृषि एवं ट्रांसपोर्टिंग
  • पत्नी का व्यवसाय:– ठेकेदारी
  • कुल संपत्ति:–66,126,284 रुपए
  • आपराधिक प्रकरण:– चुनाव आयोग में दिए शपथ पत्र के अनुसार दस आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
  • स्थाई पता:– वार्ड नंबर–8, रायपुर रोड, बेमेतरा, जिला:– बेमेतरा छत्तीसगढ़
  • मोबाइल नंबर:– 78989–75297
  • राजधानी रायपुर में स्थानीय पता:– b1/102, वीआईपी करिश्मा रेसिडेंसी सोसाइटी, शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़
  • अभिरुचि:– सामाजिक धार्मिक एवं खेल

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय:– Mla Ashish Chhabra biography in Hindi:

आशीष छाबड़ा 2018 में पहली बार विधायक चुने गए हैं। वह 2019 से 21 तक सदस्य प्राक्कलन समिति सदस्य सुविधा एवं सम्मान समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे हैं। उन्हें उत्कृष्ट विधायक भी चुना गया था। आशीष छाबड़ा बेमेतरा जिले की बेमेतरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। बेमेतरा अनारक्षित सीट है, जिसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 के नाम से जाना जाता है। आशीष छाबड़ा 2018 में पहली बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए हैं।

बेमेतरा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 220223 है। जिनमें से कुल 172807(78.47%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा को 74914 (43.35%) वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह चंदेल को 49783 (28.81%) वोट मिले थे।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story