Mla anita yogendra sharma biography in hindi विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का जीवन परिचय
Mla anita yogendra sharma biography in hindi:-विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा 2018 में पहली बार रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस की टिकट से विधायक चुनी गई हैं। उन्होंने अपने पति योगेंद्र शर्मा के देहांत के बाद उनकी राजनैतिक विरासत के साथ ही कारोबार को अच्छे से सम्हाला है। अनिता शर्मा ने 11 वीं मैट्रिक तक की पढ़ाई की है तथा सिलाई- कढ़ाई में डिप्लोमा किया है।
एनपीजी डेस्क।
पिता का नाम:- खेदू प्रसाद तिवारी
जन्मतिथि:- 17 अगस्त 1967
जन्मस्थान:- ग्राम- जिया जिला-बेमेतरा छतीसगढ़
विवाह की तिथि:- 17 अप्रैल,1992
पति का नाम- स्व. योगेंद्र शर्मा
पति की जन्मतिथि:- 12 अगस्त 1962
संतान- 1 पुत्र, 1 पुत्री
शैक्षणिक योग्यता- मैट्रिक ( 11 वीं बोर्ड)
अन्य योग्यता:- डिप्लोमा ( सिलाई, कढ़ाई)
व्यवसाय- ट्रांसपोर्ट व कृषि
कुल संपत्ति- 5 करोड़ 3 लाख 27 हजार रुपये।
आपराधिक प्रकरण- चुनाव आयोग में दिए शपथ पत्र के अनुसार एक भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नही है।
स्थायी पता- ग्राम- टेकारी,पोस्ट- गिरौद,तहसील- धरसींवा जिला रायपुर छतीसगढ़।
मोबाइल नंबर- 94242-00122
राजधानी रायपुर में स्थानीय पता- मकान क्रमांक- 14, अवनि प्राइड,दलदल सिवनी,मोवा, रायपुर छतीसगढ़
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय
अनिता योगेंद्र शर्मा रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर पहली बार विधायक चुनी गई है। धरसींवा अनारक्षित सीट है जिसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47 के नाम से जाना जाता है। 2018 विधानसभा के चुनाव मे पहली बार विधायक चुने जाने के बाद वे 2019 से 2021 तक छतीसगढ़ विधानसभा के सरकारी उपक्रमो संबंधी समिति व प्रत्यायुक्त समिति के सदस्य रही।
धरसींवा विधानसभा मे कुल मतदाताओं की संख्या 209629 है। जिसमे से 164490 (78.47%)मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस की प्रत्याशी अनिता योगेंद्र शर्मा को 78989( 48.02%) वोट मिले। वही भाजपा के प्रत्याशी देवजी भाई पटेल को 59589 (36.23%) वोट मिले।