Begin typing your search above and press return to search.

Meghalaya: एक मंत्री और तीन विधायक का इस्तीफा, थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन...

NPG न्यूज़

Meghalaya: एक मंत्री और तीन विधायक का इस्तीफा, थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन...
X
By NPG News

Meghalaya NPG न्यूज। मेघालय की मौजूदा सरकार के एक मंत्री और दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इनमें सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री हैमलेट्सन डोहलिंग, पीडीए के विधायक जेसन साँकमी मावलोंग, एचएसपीडीपी के विधायक समलिन मालनगियांग शामिल है। जानकारी के मुताबिक, तीनों विधायक ने अपना इस्तीफा विधानसभा के अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह को सौंपा है। मालनगियांग पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक थे।

कहा जा रहा है कि तीनों नेताओं के सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने की संभावना है। पीडीए और एचएसपीडीपी राज्य में एनपीपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) का हिस्सा है।

बता दें कि बुधवार को एनपीपी विधायक के रूप में इस्तीफा देने वाले एसजीई मोमिनिन विपक्षी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं राज्य में अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं।

Next Story