Manoj Tiwari in Raipur मनोज तिवारी बोले- ओवर कांफिडेंस ने ही इनको हर जगह समाप्त किया, कांग्रेस बोली- हमें न दे ज्ञान
Manoj Tiwari in Raipur
Manoj Tiwari in Raipur रायपुर। भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। छत्तीसगढ़ में चल रही पार्टी की परविर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के ओवर कांफिडेंस ने ही इनको हर जगह समाप्त कर दिया है।
रायपुर पहुंचे मनोज तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा मुक्त भारत के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम किसी कार्यक्रम में देख रहे थे कि मुख्यमंत्री के सामने ही किसी ने कहा कि उनका ओवर कांफिडेंस् ही उनका राजनीतिक एक्सीडेंट कराएगा। मध्य प्रदेश में सांसदों को विधानसभा का टिकट दिए जाने के प्रश्न पर मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद अगर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं। मनोज तिवारी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को सनातन विरोधी करार दिया। कहा कि इंडी गठबंधन की पार्टियां सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करती है।
मनोज तिवारी के इस बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पटलवार किया। शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले मनोज तिवारी शिक्षा न दें। जो फूहड़ता गाना गाते है वो सनातन परंपरा सिखाएंगे, उनको स्वयं सनातन की आचरण सीखने की ज़रूरत है।
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा - छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता नाकाबिल और अक्षम हैं। यही कारण है भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों की फ़ौज भेजी है। फिर भी इनकी परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं हो रही है। छोटी छोटी सूची अमित शाह को बनानी पड़ रही है। आरोप पत्र को लेकर कार्यक्रम किया तो भीड़ नहीं हुई। भीड़ नहीं हुई तो दंतेवाड़ा में कार्यक्रम रद्द रद्द कर दिया। अमित शाह को भी पता है छत्तीसगढ़ में बीजेपी बुरी तरह से पराजित होगी। राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए इज्जत बचाने के लिए लगे है।