Manoj Patel Biography: देपालपुर BJP कैंडिडेट बनाये गए मनोज चौधरी को जानिए
Manoj Patel Biography: देपालपुर में मनोज पटेल की उम्मीदवारी का भाजपा कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे है। हिन्दू संगठन से जुड़े देपालपुर के नेता राजेंद्र चौधरी के समर्थकों ने विरोध की कमान संभाल रखी है...
Manoj Patel Biography: देपालपुर में मनोज पटेल की उम्मीदवारी का भाजपा कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे है। हिन्दू संगठन से जुड़े देपालपुर के नेता राजेंद्र चौधरी के समर्थकों ने विरोध की कमान संभाल रखी है। उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट के सामने भी भाजपा को वोट नहीं के नारे लगाए और मंत्री को चुपचाप लौटना पड़ा।
देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक मनोज पटेल को टिकट दिया है। कई वर्षों से भाजपा पटेल परिवार को ही टिकट दे रही है। मनोज के पिता निर्भय सिंह पटेल भी देपालपुर से विधायक रह चुके है।
इस बार देपालपुर से राजेंद्र चौधरी भी दावेदारी कर रहे थे। राजेंद्र भी भाजपा से जुड़े है और मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में वे गिरफ्तार हो चुके है। बाद में कोर्ट ने राजेंद्र को बरी कर दिया। डेढ़ साल से राजेंद्र क्षेत्र में सक्रिय है और कई सामाजिक कार्यक्रम भी करा चुके है। उसके समर्थक ही मनोज की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे है। विधानसभा क्षेत्र में गए मंत्री तुलसी सिलावट के सामने भी समर्थकों ने नारेबाजी कर और तख्तियां लहराकर विरोध दर्ज कराया।
वरिष्ठ नेता चौधरी को समझा चुके है, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है। चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यदि वे भी चुनाव लड़ते है तो फिर देपालपुर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबल हो सकता है। उधर देपालपुर विधायक विशाल पटेल का कांग्रेस से दूसरी बार फिर उम्मीदवार बनना तय है,हालांकि इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल भी कांग्रेस से टिकट मांग रहे है।