Begin typing your search above and press return to search.

Loksabha Chunav 2024: चुनाव आयोग की एडवाइजरी: चुनाव प्रचार के दौरान भाषा की मर्यादा, धर्मस्‍थल और व्‍यक्तिगत हमलों पर सलाह के साथ किया आगाह...

Loksabha Chunav 2024: आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें आयोग ने नेताओं को सलाह देने के साथ ही आगाह भी किया है।

Loksabha Chunav 2024: चुनाव आयोग की एडवाइजरी: चुनाव प्रचार के दौरान भाषा की मर्यादा, धर्मस्‍थल और व्‍यक्तिगत हमलों पर सलाह के साथ किया आगाह...
X
By Sanjeet Kumar

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रमों की घोषण में अभी एक-दो दिन का वक्‍त है। वहीं, चुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रचार में सक्रिय हो गए हैं। राष्‍ट्रीय दलों के साथ ही ज्‍यादातर क्षेत्रीय दलों ने भी अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है। इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को भाषा की मर्यादा रखने की सलाह दी है। आयोग की तरफ से बकायदा एडवाइजरी जारी की गई है।

केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक दलों को जारी इस एडवाइजरी को राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ने भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमें आयोग ने चुनावी रैली और सभा से लेकर धार्मिक स्‍थलों पर चुनाव प्रचार को लेकर विस्‍तार से सलाह दी है।

आयोग ने चुनावों में राजनीतिक चुनाव प्रचार अभियान विमर्श के गिरते स्तरों पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को यह एडवाइजरी भी जारी की है कि वे सार्वजनिक प्रचार-अभियान में मर्यादा एवं अत्यधिक संयम बनाए रखें और निर्वाचन प्रचार के स्तर को ऊंचा उठा कर 'मुद्दा' आधारित बहस पर ले जाएं।

आयोग ने उल्लंघनों के ऐसे मामलों को लेकर स्टार-प्रचारकों और उम्मीदवारों को भी 'सचेत' कर दिया है जिनमें चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता से बचने के लिए पहले जानी-पहचानी कार्य-प्रणालियों का पालन किया जाता था। निर्वाचन आयोग आगामी निर्वाचनों में मुद्दे के समय एवं विषय-वस्तु के हिसाब से दिए जाने वाले नोटिसों पर फिर से कार्रवाई करने के लिए उचित आधार के रूप में एडवाइजरी के अनुसार किन्हीं अप्रत्यक्ष आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों का आकलन करेंगे। लोक सभा के आम चुनाव और 4 राज्य के विधान सभाओं के चुनाव के लिए चुनाव के सभी चरण और भौगोलिक क्षेत्र "दोबारा" अपराधों का निर्धारण करने के आधार होंगे।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सबको समान अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत को मानते हुए एडवाइजरी में नोट किया गया है कि आयोग यह मानकर कि उसका नोटिस उम्मीदवार या स्टार-प्रचारक के लिए नैतिक अंकुश का काम करेगा, चुनावों के पिछले कुछ चरणों के समय से आत्म-संयमित दृष्टिकोण का पालन कर रहा है। आयोग के आदेश यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यानपूर्वक तैयार किए जाते हैं कि निर्वाचन प्रचार कार्यकलापों को सीधे-सीधे निषिद्ध न किया जाए, बल्कि इन कार्यकलापों को कम से कम व्यवधान पहुंचे। हालांकि, आदर्श आचार संहिता नोटिसों का, नैतिक अंकुश के सदृश न्यायसंगत तरीके से इस्तेमाल करके विमर्श के स्तर पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गलत नहीं समझा जा सकता है और अगले चुनावी दौर में दोहराया नहीं जा सकता है। इसके अतिरिक्त, एडवाइजरी में यह बात भी मानी गई है कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के विस्तृत होते परिदृश्य ने आदर्श आचार संहिता-पूर्व और 48 घंटे की साइलेंस अवधि के बीच के अंतर को धुंधला कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप चुनाव प्रचार के एक से अधिक चरणों और यहां तक कि असम्बद्ध चुनाव में भी विषय-वस्तु सतत परिचालन में बनी रहती है।

राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों/स्टार प्रचारकों के लिए एडवाइजरी

निर्वाचकों की जाति/सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी। ऐसी किसी भी गतिविधि का प्रयास नहीं किया जाएगा जो विभिन्न जाति/समुदायों/धार्मिक/भाषाई समूहों के बीच मौजूदा अंतरों को बढ़ाए या

आपसी घृणा उत्पन्न करे या तनाव कारित करे। राजनीतिक दल और नेता मतदाताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से बिना

तथ्यात्मक आधार के मिथ्या बयान नहीं देंगे। असत्यापित आरोपों या विकृतियों के आधार पर दूसरे दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना से परहेज किया जाएगा।

दूसरे दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं की निजी जिंदगी के उस पहलू की आलोचना नहीं की जानी है जो सार्वजनिक कार्यकलापों से नहीं जुड़ी हुई है। प्रतिद्वं‌द्वियों को अपमानित करने के लिए निम्न स्तर के व्यक्तिगत हमले नहीं किए जाएंगे।

निर्वाचन प्रोपगंडा या प्रचार के लिए किसी भी मंदिर/मस्जिद/चर्च/गुरुद्वारा या पूजा के किसी भी स्थान का उपयोग नहीं किया जाना है। ऐसे संदर्भ नहीं दिए जाएंगे जो भक्त और देवता के बीच के संबंधों की खिल्ली उड़ाए या दैवी प्रकोप का संकेत दें।

राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों को ऐसे किसी भी कृत्य/कार्रवाई/कथन से विरत रहना है जिन्हें महिलाओं की प्रतिष्ठा और सम्मान के विरुद्ध माना जा सकता है।

मीडिया में असत्यापित और भ्रामक विज्ञापन नहीं दिया जाना है।

समाचार आइटम की आड़ में विज्ञापन नहीं दिए जाने हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट जो प्रतिद्वंद्वियों की झूठी निंदा और अपमान करें और पोस्ट जो खराब प्रकृति के हों और जो सम्मानजनक नहीं हों, उन्हें पोस्ट या शेयर नहीं किया जाना है।

आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, उनके नेताओं, और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे आदर्श आचार संहिता और कानूनी फ्रेमवर्क की परिसीमाओं के भीतर रहें। यह जोर दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रत्यायुक्त (सरोगेट) या अप्रत्यक्ष उल्लंघन की किसी भी शैली और निर्वाचन अभियान के स्तर को गिराने के सरोगेट साधनों के संबंध में आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story