Loksabha Chunav 2024: CG में क्या एक और पद्मश्री को चुनावी रण में उतारेगी बीजेपी: विधानसभा चुनाव में पार्टी कर चुका है इसका सफल प्रयोग
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी चयन के अंतिम दौर में है। एक दिन पहले नई दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है। इसमें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी चर्चा हुई है।
Loksabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने देश में 400 पार और छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। पार्टी नेताओं के अनुसार इस लक्ष्य को हासिल करने में प्रत्याशी चयन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसी वजह से पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर बेहद सतर्क है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि इस बार टिकट का केवल एक ही फार्मूला है वह है जिताऊ।
इधर, चुनाव समिति की बैठक के बाद से ही सूची के इंतजार के साथ प्रत्याशियों के नामों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश की 11 में से लोकसभा की 9 सीट इस वक्त बीजेपी के पास है। पार्टी नेता कह रहे हैं कि इस बार एक-दो को छोड़कर सभी सांसदों का टिकट कटना तय माना जा रहा है। इस बीच बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के रण में एक और पद्मश्री को उतारने की चर्चा जोरो पर है।
बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पद्मश्री अनुज शर्मा को धरसींवा सीट से टिकट दिया था और वे जीत भी गए हैं। ऐसे में अब एक और पद्मश्री को लोकसभा का टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही है।सूत्र बात रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संभावित प्रत्याशियों में पद्मश्री फुलबासन बाई का नाम भी है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पार्टी के ही एक नेता ने कहा कि यह मोदी-शाह वाली बीजेपी है जो लगातार चौकाने वाले फैसले करती है।ऐसे में कुछ भी दावे के साथ कहा नहीं जा सकता है। फुलबासन राजनांदगांव जिला की रहने वाली हैं। उनका नाम राजनांदगांव के लिए प्रस्तावित है या दुर्ग लोकसभा के लिए अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में इस बार नए चेहरे नजर आएंगे। वैसे भी पार्टी के 7 में से 3 सांसद विधायक चुने जा चुके हैं। इनमें रेणुका सिंह, गोमती साय और अरुण साव शामिल हैं। रायपुर और जांजगीर में भी चेहरा बदला जाना तय माना जा रहा है। एक मात्र दुर्ग सांसद विजय बघेल को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनकी टिकट फाइनल है। वहीं, सरोज पांडेय को बिलासपुर या कोरबा से चुनाव लड़ाए जाने की अटकले लगाई जा रही है।