Begin typing your search above and press return to search.

Loksabha Chunav 2024: CG कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए नहीं मिल रहे प्रत्‍याशी!: बीजेपी के इस दावे में कितना है दम, देखें टिकट के दावेदारों की सूची

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अलगे कुछ दिनों में अधिसूचना जारी होने की उम्‍मीद है। इधर, राजनीतिक दल भी चुनाव को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं। टिकट के दावेदार सक्रिय हो गए हैं।

Loksabha Chunav 2024: CG कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए नहीं मिल रहे प्रत्‍याशी!: बीजेपी के इस दावे में कितना है दम, देखें टिकट के दावेदारों की सूची
X

congress

By Sanjeet Kumar

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। 2019 में इनमें से 2 सीट बस्‍तर और कोरबा कांग्रेस जीती थी। बाकी 9 सीट भाजपा के पास है। यह स्थिति तब थी जब 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 में से 68 सीट जीती थी। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य बनने के बाद से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन इसी तरह का रहा है। छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस 1 और 2 सीट से कभी भी आगे नहीं बढ़ पाई है। प्रदेश की लोकसभा की कुछ ऐसी भी सीट है जिस पर राज्‍य बनने के बाद से कांग्रेस कभी नहीं जीती है। यही वजह है कि प्रदेश भाजपा के नेता बार-बार कह रहे हैं कि छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्‍याशी नहीं मिल रहे हैं।

भाजपा के इस दावे के विपरीत राज्‍य की 11 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के 23 से ज्‍यादा नेताओं ने टिकट की दावेदारी की है। सबसे ज्‍यादा दावेदारी जांजगीर-चांपा सीट मिली है। पार्टी नेताओं के अनुसार प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है और पूरी रिपोर्ट आला कमान को सौंपी जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में टिकट के लिए दावेदारी करने वालों के साथ ही अन्‍य संभावित नामों का भी उल्‍लेख है।

इन नेताओं ने किया है टिकट के लिए आवेदन

लोकसभा की टिकट के लिए कांग्रेस से सबसे ज्‍यादा आवेदन जांजगीर-चांपा सीट से की गई है। इस सीट से टिकट के दावेदारों में पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया, मंजूलता अनंत, महेन्द्र पाटिल, जयंत सिंह कामले, शैलेन्द्र बंजारे, दुष्यंत कुमार, अमृतलाल सोनकर, राजमहंत सरजू, साक्षी युगल किशोर बंजारे, रमेश, भाखरानंद, कौशल्या, रमेश धृतलहरे, अशोक राजवाल, पीआर खुंटे, करुणा कुरें, प्रेमचंद जायसी, लता जाटवार, सर वर्मन, पप्पू बघेल और गणपत चौहान शामिल हैं।

दुर्ग से प्रतिमा चंद्राकर और राजेन्द्र साहू। राजनांदगांव से ममता चंद्राकर, राजेश शुक्ला, छन्त्री साहू, हेमा देशमुख दावेदारों में शामिल हैं। बस्‍तर सीट से बस्तर पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश लखमा और पूर्व पीसीसी चीफ व मंत्री मोहन मरकाम ने दावेदारी की है। कांकेर लोकसभा सीट से टिकट के दावेदारों में बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, लक्ष्मी ध्रुव, नितिन पोटाई, देवचंत मतलाम, राजकुमारी दीवान, सरजू राम और टंकेश्वर ध्रुव शामिल हैं।

रायपुर लोकसभा से टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, डॉ. राकेश गुप्ता, कांग्रेस के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, के सूरज, शंकरलाल साहू, संजय महेश्वरी, अजीत बढ़रिया और अरुण ताम्रकार शामिल हैं। वहीं, महासमुंद सीट से अमरजीत चावला, चंद्रशेखर शुक्ला, विनोद सेवन चंद्राकर, आनंद पवार, रवि निषाद, शंकरलाल साहू, गणेश राम साहू, राजेन्द्र साहू, शैलेन्द्र साहू, जेनीराम साहू व होरीलाल साहू ने दावेदारी की है।

बिलासपुर लोकसभा सीट से राजेन्द्र धीर, राजेन्द्र शुक्ला, लेखराम साहू, सरगुजा से डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, भानुप्रताप सिंह, शशि सिंह। रायगढ़ सीट से श्रवण कुमार सिदार, जयमाला सिंह, हृदयराम राठिया और कोरबा से ज्योत्सना महंत व आलोक कुमार यादव ने टिकट के लिए आवेदन किया है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story