Begin typing your search above and press return to search.

Loksabha Chunav 2024: CG भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू की मंगलवार होगा केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

Loksabha Chunav 2024:

Loksabha Chunav 2024: CG भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू की मंगलवार होगा केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन
X

bjp

By Sanjeet Kumar

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार है। वह चुनाव तिथि की घोषणा होने के पूर्व ही लोकसभा क्षेत्रों मैदान में उतर कर कार्य करने के लिए तैयार है जिसके मद्देनजर रायपुर लोकसभा में मंगलवार राज भवन के समीप भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर कमलों द्वारा दोपहर 12 बजे केंद्रीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया जायेगा। सनद रहे की भाजपा लगातार केंद्र की मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका , विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम किया जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना , धारा 370 खत्म करना 500 वर्ष की प्रतीक्षा को खत्म कर राम मंदिर निर्माण , कोराना काल में पालक की तरह देश की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करना जैसी तमाम योजनाएं मूलतः प्रमुख है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शनैः शनैः मंचो से छत्तीसगढ़ भाजपा के घोषणापत्र "मोदी की गारेंटी" पूरा कर रहे हैं ।

रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य गत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों प्राप्त मत से अधिक मत दिलवाना है लोकसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा 400 का लक्ष्य भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य है जिसके लिए हम सभी जमीनी कार्य करना होगा केंद्र द्वारा दिए गए प्रत्येक निर्देश का अक्षरसह पालन करना है जिसके लिए रायपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओ में आपसी सामंजस्य और मेल मिलाप आवश्यक है और इसी को ध्यान में रखकर प्रत्याशी की घोषणा पूर्व लोकसभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है हमारा उद्देश्य एकदम स्पष्ट है प्रत्याशी कोई भी हो हमारा प्रत्याशी व्यक्ति नहीं अपितु कमल का निशान है और हमे कमल के प्रत्याशियों को भरी मतों से विजयश्री दिलाना है ।

जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साह से ओतप्रोत हैं भाजपा का कार्यकर्ता अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक है और नतीजे भाजपा के पक्ष में लाने को आतुर है कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर कमलों से कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , लोकसभा सांसद सुनील सोनी , विधायक पश्चिम राजेश मूणत , उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित भाजपा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story