Begin typing your search above and press return to search.

Loksabha Chunav 2024: अब मछली के चक्‍कर में ट्रोल हो गए तेजस्‍वी: सोशल मीडिया में हुआ अटैक तो बोले- ले रहा था भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट

Loksabha Chunav 2024: देश लोकसभा का चुनाव चल रहा है। ऐसे में नेता और उनके समर्थक एक- दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसी ही एक खबर बिहार से आ रही है। वहां मछली की वजह से तेजस्‍वी यादव सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

Loksabha Chunav 2024: अब मछली के चक्‍कर में ट्रोल हो गए तेजस्‍वी: सोशल मीडिया में हुआ अटैक तो बोले- ले रहा था भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट
X
By Sanjeet Kumar

Loksabha Chunav 2024: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

सावन में राहुल गांधी के साथ मटन पकाते और खाते लालू यादव का वीडियो वायरल हुआ था। इसको लेकर राहुल गांधी और लालू यादव दोनों की जमकर आलोचना हुई थी। अब लालू यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम तजस्‍वी यादव मछली की वजह से ट्रोल हो गए हैं। सोशल मीडिया में तेजस्‍वी पर लगातार हमले हो रहे हैं। लोग इसे मुस्लिम वोटरों को खुश करने का हत्‍थकंडा बता रहे हैं। वहीं, तेजस्‍वी कह रहे हैं कि यह सब उन्‍होंने भक्‍तों का आईक्‍यू टेस्‍ट करने के लिए किया है।

दरअसल, तेजस्‍वी यादव ने 9 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्‍स पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में वे हेलिकाप्‍टर में मछली खाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ मुकेश साहनी भी हैं। वीडियो में तेजस्‍वी बता रहे हैं कि चुनावी व्‍यस्‍तता के बीच वे दोनों हेलिकाप्‍टर में लंच कर रहे हैं। साहनी जी ने मछली लाया है, वही खा रहे हैं। तेजस्‍वी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर हमला कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि सावन में बाप मटन खा रहा था और नवरात्र के पहले दिन बेटा मछली खा रहा है। यह सब मस्लिम वोटरों को खुश करने के लिए किया जा रहा है।

दूसरे पोस्‍ट में दी सफाई...

सोशल मीडिया पर जब हमला तेज हुआ तो तेजस्‍वी ने एक्‍स पर ही दूसरा पोस्‍ट करके सफाई दी। लिखा कि भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है। एक दिन पहले तेजस्‍वी ने जो वीडियो पोस्‍ट किया था उस पर उन्‍होंने 8 अप्रैल लिखा, लेकिन उन्‍होंने वीडियो 9 अप्रैल को पोस्‍ट किया। बता दें कि 9 अप्रैल को नवरात्र का पहला दिन था।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story