Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, देखें किस-किस को मिला टिकट
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है.
नईदिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. लिस्ट में तमिलनाडु और पुडुचेरी कैंडिडेट के नाम शामिल हैं. नीचे देखें लिस्ट...
मालूम हो कि बीजेपी ने पहली सूची में 195, दूसरी में 72 और तीसरी में नौ उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है. 7 चरणों में होंने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पहला राउंड 19 अप्रैल को है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने इस बार पुडुचेरी की लोकसभा सीट से ए. नमस्सिवयम को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कल भी पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी की थी. लिस्ट में पार्टी ने सभी 9 नाम तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं, नीचे देखें लिस्ट
1- चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2- चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
3- वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
4- कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
5- नीलगिरी- एल मुरुगन
6- कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7- पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8- थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
9- कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन