Lakhan Verma Biography: चौरई से भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा के विरोध में 3 हजार इस्तीफे
Lakhan Verma Biography: बीजेपी की पांचवी लिस्ट में छिंदवाड़ा में होल्ड की गई चौरई विधानसभा में इस बार जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा (lakhan verma) को टिकट दिया गया है...
Lakhan Verma Biography: बीजेपी की पांचवी लिस्ट में छिंदवाड़ा में होल्ड की गई चौरई विधानसभा में इस बार जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा (lakhan verma) को टिकट दिया गया है। यहां पहले पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह का नाम चल रहा था। फिर, अचानक यहां से लखन वर्मा का नाम फाइनल किया गया है।
प्रहलाद पटेल समर्थक हैं लखन
लखन वर्मा प्रहलाद पटेल के समर्थक है, पिछले दिनों प्रहलाद पटेल चौरई प्रवास पर आए थे, तभी उन्होंने लखन वर्मा को तैयारी करने का संकेत दे दिया था। हालांकि आज जैसे ही नाम फाइनल हुआ तो पंडित रमेश दुबे और चौधरी चंद्रभान के समर्थकों में गहरी निराशा छा गई। समझा जाता है कि पार्टी के इस फैसले से आने वाले समय में असंतोष के स्वर उभर सकते हैं। क्योंकि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे की समर्थक पहले से ही पार्टी के समक्ष अपनी बात रख चुके थे बावजूद इसके उनका टिकट काट दिया गया है ऐसे में अब यहां पर कई राजनीतिक समीकरण बन सकते है।
विरोध में 3 हजार इस्तीफे
चौरई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट लखन वर्मा को मिलते ही पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने चौरई से लेकर छिंदवाड़ा भाजपा कार्यालय तक हंगामा मचाया और इस टिकट का विरोध किया। इस दौरान चार मंडल अध्यक्ष समेत करीब तीन हजार भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष प्रियवर सिंह को सौंप दिए। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में भाजपा नेतृत्व से पंडित रमेश दुबे को ही टिकट देने की मांग की है।