Begin typing your search above and press return to search.

Kunvar Vijay Shah Biography: हरसूद विधायक कुंवर विजय सिंह की बायोग्राफी

Kunvar Vijay Shah Biography : विजय शाह का जन्म 01 नवंबर 1962 को हुआ था. उन्होंने एमए तक की शिक्षा हासिल की है. अपने छात्र जीवन से ही विजय शाह राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे...

Kunvar Vijay Shah Biography: हरसूद विधायक कुंवर विजय सिंह की बायोग्राफी
X

Kunvar Vijay Singh (image: google)

By Manish Dubey

Kunvar Vijay Shah Biography : विजय शाह का जन्म 01 नवंबर 1962 को हुआ था. उन्होंने एमए तक की शिक्षा हासिल की है. अपने छात्र जीवन से ही विजय शाह राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे. इन्दौर के क्रिश्चियन कॉलेज के छात्रसंघ में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया. दस से भी अधिक वर्षों तक वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे.

सन 1990 में हुए नौवीं विधानसभा के चुनाव में शाह को भाजपा के विधायक के रूप में खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से चुना गया था. विजय शाह पहली बार मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मंत्रिमंडल में 28 जून 2004 को शामिल हुए थे. वे 27 अगस्त 2004 में भी मंत्री बने.

4 दिसंबर 2005 को शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल में भी उन्हें मंत्री के रूप में शामिल किया गया था, फिर 28 अक्टूबर 2009 को उन्हें एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप शामिल किया गया, तबसे वे शिवराज सरकार में मंत्री रहे

नौवीं विधानसभा के चुनाव में विजय शाह BJP विधायक के रूप में खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से चुने गए. उसके बाद 1993, 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 विजय शाह हरसूद से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए.

Next Story