Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: बिना मतदान ही जीत गए भाजपा प्रत्‍याशी, जाने वोटिंग से पहले कैसे खुला भाजपा का खाता, मंत्री के भाई भी तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित

Korba News: कोरबा नगर पालिका निगम में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी और मंत्री लखनलाल देवांगन के छोटे भाई ने अकेले फॉर्म भरा है। उसके अलावा कटघोरा नगर पालिका में भी महिला पार्षद प्रत्याशी ने अकेले फॉर्म भरा है। जिसके चलते दोनों जगह भाजपा का वोटिंग के पहले ही निर्विरोध खाता खुल गया है।

Korba News: बिना मतदान ही जीत गए भाजपा प्रत्‍याशी, जाने वोटिंग से पहले कैसे खुला भाजपा का खाता, मंत्री के भाई भी तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित
X
By NPG News

Korba कोरबा। नगरीय निकाय चुनावों के नामांकन का समय खत्म हो चुका है। 11 फरवरी को वोटिंग की तिथि तय है। पर वोटिंग के पहले ही भाजपा का खाता खुलने लगा है। कोरबा जिले में दो वार्डो में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होकर आए है। इनमें तो एक उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन के छोटे भाई है,जो तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

कोरबा नगर पालिका निगम के वार्ड नंबर 18 कोहड़िया वार्ड से नरेंद्र देवांगन भाजपा की टिकट से चुनाव में पार्षद के लिए दावेदारी कर रहे थे। वे कोरबा विधायक और मंत्री लखनलाल देवांगन के छोटे भाई है। वार्ड क्रमांक 18 से नरेंद्र देवांगन ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर फॉर्म भरा है। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अन्य किसी दल से किसी भी प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म जमा नहीं किया है। जिसके चलते नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।

कांग्रेस ने इस वार्ड से हरीश उर्फ विक्की को अपना प्रत्याशी बनाया था। पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बिना किसी दबाव के उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया है। नरेंद्र देवांगन पिछले दो बार से निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होते आ रहे है। अब तीसरी बार वे निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए है।

इसके अलावा कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 में भी भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। यहां उनके अलावा कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी या निर्दलीय ने फॉर्म नहीं भरा है। इसलिए वोटिंग से पहले ही भाजपा के दो पार्षदों का निर्वाचन हो गया है। हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा 31 जनवरी को फॉर्म वापसी के अंतिम दिन के बाद अधिकृत निर्वाचन की घोषणा करने की बात कही गई है।

Next Story