Begin typing your search above and press return to search.

Rajballabh Yadav News: कौन है RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव, जिसने तेजस्वी की पत्नी को कहा जर्सी गाय, मचा सियासी बवाल

Kon Hai Rajballabh Yadav: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव के पत्नी की तुलना जर्सी गाय से की है। इस बयान ने तूल पकड़ लिया है।

Rajballabh Yadav News: कौन है RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव, जिसने  तेजस्वी की पत्नी को कहा जर्सी गाय, मचा सियासी बवाल
X

Rajballabh Yadav News

By Chitrsen Sahu

Kon Hai Rajballabh Yadav: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव के पत्नी की तुलना जर्सी गाय से की है। इस बयान ने तूल पकड़ लिया है।


तेजस्वी यादव की शादी पर उठाए सवाल

बता दें कि नवादा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने रविवार को नारदीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की शादी पर सवाल उठाते हुए उनकी पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर डाली। इस बयान के बाद अब बिहार की राजनीति में नया बखेड़ा शुरु हो गया है।

हरियाणा-पंजाब से जर्सी गाय लेकर आ गए तेजस्वी: राजबल्लभ यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'तेजस्वी यादव हमेशा जाति की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद यादव लड़की से शादी नहीं कि। अगर वह ऐसा करते तो यादव समाज की एक बेटी का भला होता। लेकिन तेजस्वी यादव हरियाणा-पंजाब से जर्सी गाय लेकर आ गए।'

राजबल्लभ यादव के बयान का हो रहा जमकर विरोध

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में इस बयान को लेकर भारी आक्रोस है। उन्होंने इस बयान को नारी का अपमान बताया है। साथी ही इस मामले में कार्रवाई की भी मांग की है।

कौन है राजबल्लभ यादव

बता दें कि राजबल्लभ यादव ने 1995 में निर्दलीय चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2000 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। चुनाव में जीत के बाद उन्हें श्रम राज्य मंत्री बनाया गया,लेकिन लगातार तीन साल उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार

2015 में JDU-RJD और कांग्रेस का महागठबंधन राजबल्लभ यादव के लिए लाभकारी साबित हुई। वह एक बार फिर से नवादा विधानसभा चुनाव जीत गए। लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टीक सकी, क्योंकि फरवरी 2016 में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उनपर FIR दर्ज कराई गई और 2018 में वह दोषी पाए गए।

चुनाव लड़ने पर भी लगी रोक

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए जाने के बाद राजबल्लभ यादव को अपनी नवादा विधानसभा सीट गवानी पड़ी। इतना ही नहीं 2016 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राजबल्लभ यादव को अपनी पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। साथ ही उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गई।

Next Story