Begin typing your search above and press return to search.

Kharge's visit to Chhattisgarh: कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: विशेष विमान से बेंगलुरु से रायपुर आएंगे खड़गे

Kharge's visit to Chhattisgarh:

Kharges visit to Chhattisgarh: कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: विशेष विमान से बेंगलुरु से रायपुर आएंगे खड़गे
X
By Sanjeet Kumar

Kharge's visit to Chhattisgarh रायपुर। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं। खड़गे बेंगलुरु से रायपुर पहुंचेंगे। एआईसीसी से जारी खड़गे के दौरा कार्यक्रम के अनुसार खड़गे का विशेष विमान बेंगलुरु से सुबह साढ़े 9 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और सुबह 11 बजे रायपुर के स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। आधे घंटे बाद 11 बजकर 30 मिनट पर खड़गे हेलीकॉप्‍टर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 2 बजकर 50 मिनट पर खड़गे का हेलीकॉप्‍टर रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और 3 बजकर 20 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। एयरपोर्ट से खड़गे अपने विशेष विमान से दिल्‍ली के लिए उड़ जाएंगे।

बलौाबाजार में होगा कृषक सह श्रमिक सम्‍मेलन

एआईसीसी अध्‍यक्ष खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपए के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

कार्यक्रम में बस्तर सांसद दीपक बैज, कृषि और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले, रायपुर सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा सुमित्रा वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत सुमा पुष्पा जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की भी उपस्थिति रहेगी।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story