Begin typing your search above and press return to search.

Kawasi Lakhma News: कवासी लखमा की जमानत याचिका, हाई कोर्ट ने ईडी से माँगा जवाब...

Kawasi Lakhma News: शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है. याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है.

Kawasi Lakhma News: कवासी लखमा की जमानत याचिका, हाई कोर्ट ने ईडी से माँगा जवाब...
X

Kawasi Lakhma 

By Radhakishan Sharma

Kawasi Lakhma News: बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईओडब्ल्यू को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. इस मामले में 13 मार्च को सुनवाई होगी.

2160 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा व् बेटे हरीश लखमा. को शराब घोटाले केस में पूछताछ के लिए रायपुर के ईडी दफ्तर बुलाया गया था. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ईडी ने जिस समय शराब घोटाला उजागर किया था , तब लखमा आबकारी मंत्री थे. जेल में बंद लखमा ने ईओडब्ल्यू के मामले में एडवोकेट हर्षवर्धन परगनिहा के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. जमानत याचिका पर जस्टिस अरविन्द वर्मा के कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईओडब्ल्यू को निर्देशित किया कि , जितनी जल्दी हो सके इस प्रकरण को निराकृत किया जाये. विभाग को नोटिस जारी करते हुए 13 मार्च को अगली सुनवाई रखी गई है.

इससे पहले विशेष अदालत में कवासी लखमा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. लखमा के अधिवक्ता ने. पैरवी करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री निर्दोष हैं और उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान लखमा के घर से कोई आपत्तिजनक दस्तावेज या अवैध धनराशि बरामद नहीं हुई है . ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया कि लखमा को हर महीने शराब घोटाले से 50 लाख रुपये का कमीशन मिलता था, जिससे उन्होंने अब तक करीब दो करोड़ रुपये अवैध रूप से अर्जित किए हैं. इसी आधार पर उनकी जमानत याचिका का विरोध किया ईडी ने किया है.

Next Story