Begin typing your search above and press return to search.

Kapidhwaj Singh Biography: रीवा की गुढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह को जानें

Kapidhwaj Singh Biography: रीवा जिले की बहुचर्चित विधानसभा गुढ़ इन दिनों हॉट सीट बन गई है. एक बार फिर इस सीट पर नागेन्द्र सिंह और कुंवर कपिध्वज सिंह आमने-सामने होंगे...

Kapidhwaj Singh Biography: रीवा की गुढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह को जानें
X

Kapidhwaj Singh (गुढ़)

By Manish Dubey

Kapidhwaj Singh Biography: रीवा जिले की बहुचर्चित विधानसभा गुढ़ इन दिनों हॉट सीट बन गई है. एक बार फिर इस सीट पर नागेन्द्र सिंह और कुंवर कपिध्वज सिंह आमने-सामने होंगे. साल 2013 के चुनाव में बीजेपी से नागेंद्र सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुंवर कपिध्वज सिंह मैदान में थे, लेकिन जीत कांग्रेस पार्टी के सुन्दरलाल तिवारी को मिली थी. साल 2018 में एक बार फिर BJP से नागेंद्र सिंह और SP से कुंवर कपिध्वज सिंह आमने-सामने आए लेकिन नागेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की.

Personal Detail

नाम : कपिध्वज सिंह

विधानसभा : गुढ़ (रीवा)

पार्टी: कांग्रेस Congress

पिता का नाम : नरेंद्र सिंह

उम्र: 39 वर्ष

शिक्षा : 2010-2011 में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा एमपी से स्नातक बीए स्नातक

क्रिमिनल रिकॉर्ड

सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं व अन्य विवरण

1 : 364, 302, 201, 120बी, 34 धारा 25 आर्म्स एक्ट, पुलिस थाना सिटी कोतवाली रीवा, आपराधिक प्रकरण क्रमांक- 145/2, न्यायालय का नाम- मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर, आरोप तय होने की तिथि- 25.08.03, अपील आपराधिक क्रमांक 1660/03, 1745/2, दिनांक अपील 02/06/2012


Next Story