Begin typing your search above and press return to search.

Kanchan Mukesh Tanve Biography: खंडवा की पंधाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंचन तनवे घोषित

Kanchan Mukesh Tanve Biography: भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं सूची में खंडवा की तीन विधानसभाओं में से दो में तो चौंकाने वाले नाम देखने को मिले हैं...

Kanchan Mukesh Tanve Biography: खंडवा की पंधाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंचन तनवे घोषित
X

Kanchan Mukesh Tanve (img: FB)

By Manish Dubey

Kanchan Mukesh Tanve Biography: भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं सूची में खंडवा की तीन विधानसभाओं में से दो में तो चौंकाने वाले नाम देखने को मिले हैं। पार्टी ने यहां से अपने दो मौजूदा विधायकों के ही टिकट काटकर उनकी जगह इस बार नए चेहरों को मौका दिया है। यहां की पंधाना विधानसभा से वर्तमान विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे का टिकट काटकर दलबदल कर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई छाया मोरे को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

MP Election Assembly 2023

बता दें कि दांगोरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेहद करीबी जाने जाते हैं और टिकट वितरण से पहले उनके द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को करीब 35 लाख रुपये की कार भी गिफ्ट करने की चर्चा रही है। लेकिन शायद यह भी उनके काम ना सकी और उन्हें टिकट से हाथ धोना पड़ा, तो वहीं खंडवा विधानसभा सीट से भी चौंकाते हुए पार्टी ने वर्तमान और चार बार से विधायक रहे देवेंद्र वर्मा का टिकट काटकर उनकी जगह पर जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे को अपना प्रत्याशी बनाया है।

इनपुट है कि कुछ दिनों से लगातार विधायक वर्मा और प्रत्याशी तनवे के बीच कुछ बातों को लेकर मनमुटाव तक देखा जा रहा था जिसके बाद से यह टिकट वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया था।

Next Story