Jyoti Deharia Biography: छिंदवाड़ा की परसिया सीट पर ज्योति डहेरिया BJP प्रत्याशी
Jyoti Deharia Biography: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी महाकौशल पर खासा ध्यान दे रही है क्योंकि पिछली बार अगर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से गंवानी पड़ी थी तो उसकी वजह महाकौशल सीटें में कमी भी थी....
Jyoti Deharia Biography: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी महाकौशल पर खासा ध्यान दे रही है क्योंकि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से गंवानी पड़ी थी तो उसकी वजह महाकौशल सीटें में कमी भी थी. परासिया विधानसभा की बात करें तो यह छिंदवाड़ा जिले में पड़ती है और यहां भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव में हार गई थी.
खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी पिछले दो चुनावों से यहां हार का सामना कर रही है. फिलहाल कांग्रेस के सोहनलाल बाल्मिक दो बार विधायक बन चुके हैं, जबकि उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और ज्योति डेहरिया को परासिया सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
सीट की परंपरा
बता दें कि परासिया विधानसभा सीट पर 1967 से एक परंपरा चली आ रही है. एक मौके को छोड़ दें तो यहां से सभी विधायक लगातार दो-दो बार विधानसभा चुनाव जीते हैं और खास बात यह है कि 1967 से लगातार दो बार हर पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती रही है.
और देखें : Jyoti Deharia परसिया