Begin typing your search above and press return to search.

बिहार महागठबंधन में दरार: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, कैबिनेट की मीटिंग टली

Santosh Suman Resign: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है. सूबे के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, जीतन राम मांझी के बाद डॉक्टर संतोष सुमन भी विजय चौधरी से मिलने पहुंचे थे और फिर मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया है.

बिहार महागठबंधन में दरार: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, कैबिनेट की मीटिंग टली
X
By Ragib Asim

Santosh Suman Resign: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है. सूबे के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, जीतन राम मांझी के बाद डॉक्टर संतोष सुमन भी विजय चौधरी से मिलने पहुंचे थे और फिर मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया है.

उधर, जीतन राम मांझी और विजय चौधरी की मुलाकात खत्म हो गई है. आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई और उसके बाद जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि विजय चौधरी नीतीश कुमार के सबसे करीबी है. नीतीश कुमार ने विजय चौधरी से कहा था है मांझी की परेशानी जानें. और वह अपनी परेशानी बताने के लिए विजय चौधरी के आवास गए थे.

एनडीए में जाने को लेकर जीतन राम ने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमारे यहां आ रहे तो उनका शुक्रिया. लेकिन फिलहाल गठबंधन के ही साथ ही हम हैं. जबतक नीतीश मेरी बातों का महत्व देते रहेंगे, हटने का सवाल नहीं है. अगर शर्तो के आधार पर बात होगी तो फिर सोचा जय जाएगा.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी के इस्तीफ़े पर मंत्री लेसी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं है कि संतोष जी ने इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि, किसी के जाने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. लेकिन क्या वजह हुई ये जानने के बाद ही इस मुद्दे पर बोला जा सकता है. मंत्री नेकहा कि आज कोई गए हैं तो कई आयेंगे भी…आगे-आगे देखिए.

कैबिनेट की मीटिंग टली

जीतन राम मांझी के बेटे के इस्तीफे के बाद नीतीश कैबिनेट की मीटिंग टल गई है. वहीं, नीतीश कुमार के आवास पर मंत्री विजय चौधरी पहुंचे हैं औऱ यहां पर संतोष सुमन के इस्तीफ़े को मीटिंग हो रही है. बता दें कि मंगलवार साढ़े 11 बजे यह कैबिनेट बैठक होनी थी, जो इस्तीफे की वजह से टल गई है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story