Begin typing your search above and press return to search.

Jeevan Lal Siddhartha Biography: गुनौर से कांग्रेस प्रत्याशी जीवन लाल को जानिए

Jeevan Lal Siddhartha Biography: कांग्रेस ने गुनौर (Gunnaur) विधानसभा सीट से जीवनलाल सिद्धार्थ को चुनावी मैदान में उतारा है.जीवन लाल सिद्धार्थ कांग्रेस के पहले बहुजन समाज पार्टी में थे और वह बीएसपी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ते आए हैं...

Jeevan Lal Siddhartha Biography: गुनौर से कांग्रेस प्रत्याशी जीवन लाल को जानिए
X

Jeevan Lal Siddhartha (गुनौर)

By Manish Dubey

Jeevan Lal Siddhartha Biography: कांग्रेस ने गुनौर (Gunnaur) विधानसभा सीट से जीवनलाल सिद्धार्थ को चुनावी मैदान में उतारा है.जीवन लाल सिद्धार्थ कांग्रेस के पहले बहुजन समाज पार्टी में थे और वह बीएसपी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ते आए हैं. वे भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते रहे हैं. लेकिन करीब पांच साल पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए. जिसके बाद कांग्रेस ने गुन्नौर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर वे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं.

क्यों हुआ विरोध?

जीवन लाल सिद्धार्थ को गुन्नौर प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कांग्रेसियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. विरोध करने वाले नेताओं में पूर्व विधायक फुंदर चौधरी, राम बहादुर द्विवेदी सेवादल जिलाध्यक्ष भी सामिल हैं. टिकिट मिलते ही विरोध के सुर उभरने लगे थे और शाम होते-होते गुन्नौर के प्रेम प्रतीक पैलेस में दर्जनों स्थानीय कांग्रेसियों ने बैठक कर जीवनलाल सिद्धार्थ का विरोध किया. इनमें से ज्यादातर नेता टिकिट की दौड़ में कमलनाथ की परिक्रमा कर रहे थे, लेकिन जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करते हुए जीवन लाल सिद्धार्थ को टिकट दिया तो उनके सब्र का बांध टूट गया.

Next Story