Begin typing your search above and press return to search.

Jaideep Bihani Biography Hindi: जयदीप बिहाणी जी जीवनी, जानिए कौन है जयदीप बिहाणी

Jaideep Bihani Biography Hindi: भाजपा ने श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से जयदीप बिहाणी की उम्मीदवारी पर आखिरकार मुहर लगा दी। भाजपा की टिकट लेने की होड़ में कई दावेदार थे लेकिन बिहाणी सबसे आगे रहे।

Jaideep Bihani Biography Hindi: जयदीप बिहाणी जी जीवनी, जानिए कौन है जयदीप बिहाणी
X
By Ragib Asim

Jaideep Bihani Biography Hindi: भाजपा ने श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से जयदीप बिहाणी की उम्मीदवारी पर आखिरकार मुहर लगा दी। भाजपा की टिकट लेने की होड़ में कई दावेदार थे लेकिन बिहाणी सबसे आगे रहे। दिल्ली हाइकमान से जैसे ही राजस्थान के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई तो उसमें बिहाणी का नाम सबसे ऊपर था। बिहाणी पहले कांग्रेस में जिला कोषाध्यक्ष थे। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकी। बिहाणी को 29 हजार 296 वोट मिले लेकिन वे चौथे स्थान पर रहे। इधर, कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किया है। जयदीप बिहाणी फिलहाल बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष हैं और लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े हैं। बिहाणी को टिकट मिलते ही भाजपा की टिकट के बाकी दावेदारों के सपनों पर पानी फिर गया है।

वोटर और आबादी

2018 के चुनाव में गंगानगर विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम को देखें तो यह सीट अपने चुनाव परिणाम के लिए जानी गई. इस चुनाव में न बीजेपी को जीत मिली और न ही कांग्रेस को बल्कि एक निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां पर जीत हासिल की. निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमार गौर को 44,998 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अशोक चंडक दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 35,818 वोट मिले. बीजेपी की विनीत अहूजा को 29,686 वोट मिले और तीसरे स्थान पर रहीं. निर्दलीय प्रत्याशी जयदीप भिहानी ने 29,206 वोट हासिल किए. निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमार गौर ने 9,180 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की. तब के चुनाव में गंगानगर सीट पर कुल 2,14,368 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,12,266 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,02,099 थी. इसमें कुल 1,68,483 (79.1%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA को पक्ष में 1,170 (0.5%) वोट पड़े.

जयदीप बिहानी का प्रोफाइल

  • नाम: जयदीप बिहानी
  • सीट: गंगानगर
  • पार्टी: BJP
  • S/o: लेफ्टिनेंट सुशील कुमार
  • उम्र: 53
  • मतदाता के रूप में नामांकित नाम: गंगानगर (राजस्थान) निर्वाचन क्षेत्र, भाग संख्या 49 में क्रमांक 122 पर
  • स्वयं का व्यवसाय: व्यवसाय
  • जीवनसाथी का व्यवसाय: व्यवसाय


क्राइम रिकॉर्ड

आपराधिक मामलों की संख्या: 4

संपत्ति देनदारियां

संपत्ति: 11,71,76,707 ~11 करोड़+ रुपये

देनदारियाँ: 3,37,56,443 ~3 करोड़+ रुपये

शैक्षिक विवरण

1983 में राजस्थान विश्वविद्यालय (जयपुर) से वाणिज्य स्नातक की उपाधि प्राप्त की

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story