Begin typing your search above and press return to search.

Indore News: दूषित पानी पीने से 10 लोगों की मौत...सवाल पूछने पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मीडियाकर्मी से हुई तीखी नोकझोंक

Bhadke Kailsh Vijayavargiya: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में जब मीडियाकर्मी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया तो वह भड़क (Bhadke Kailsh Vijayavargiya) गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल गया।

Indore News: दूषित पानी पीने से 10 लोगों की मौत...सवाल पूछने पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मीडियाकर्मी से हुई तीखी नोकझोंक
X

Indore News

By Chitrsen Sahu

Bhadke Kailsh Vijayavargiya: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में जब मीडियाकर्मी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया तो वह भड़क (Bhadke Kailsh Vijayavargiya) गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल गया।

मीडियाकर्मी के ऊपर भड़के कैबिनेट मंत्री

बता दें कि भागीरथपुर इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद इस मामले में तीन अधिकारियों को निलंबित और एक को सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मीडियाकर्मी के ऊपर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक

दरअसल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को MGM मेडिकल कॉलेज में सीएम की बैठक के बाद जब बाहर निकले, तो एक मीडियाकर्मी ने उसने पूछा कि निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों का रिफंड अभी तक क्यों नहीं मिला और पीने के पानी की उचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई है। सवाल सुनते ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए और कहा कि अरे छोड़ो यार फोकट प्रशन मत पूछा करो। यहां देखिए वीडियो...

कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर मांगी माफी

मीडियाकर्मी से तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है। दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ। लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूँगा।

10 की मौत, 150 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

बता दें कि इंदौर के भागीरथपुर इलाके में पाइपलाइन में लिकेज के कारण पीने का पानी दूषित हो गया और वहीं दूषित पानी लोगों के घर तक पहुंच गया। दूषित पानी पीने से अब तक इलाके में 10 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है। सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद इस मामले में तीन अधिकारियों को निलंबित और एक को सेवा से बर्खास्त भी कर दिया है।

Next Story