Begin typing your search above and press return to search.

Inder Singh Parmar Biography: कौन हैं शुजालपुर Bjp प्रत्याशी इंदर सिंह परमार?जानिए

Inder Singh Parmar Biography: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भाजपा ने Assembly Election 2023 में शुजालपुर से उम्मीदवार बनाया है..

Inder Singh Parmar Biography: कौन हैं शुजालपुर Bjp प्रत्याशी इंदर सिंह परमार?जानिए
X

Inder Singh Parmar (img: X)

By Manish Dubey

Inder Singh Parmar Biography: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भाजपा ने Assembly Election 2023 में शुजालपुर से उम्मीदवार बनाया है. एक साल पहले वे तब चर्चा पाए थे ज़ब उनकी बहु ने फांसी लगा ली थी. उस वक़्त खूब हंगामा भी मचा.

Personal Detail

नाम : इंदर सिंह परमार

विधानसभा : शुजालपुर (शाजापुर)

पार्टी : बीजेपी BJP

पिता का नाम : स्वर्गीय श्री भेरूलाल जी परमार

उम्र : 54 वर्ष

शिक्षा : 1993 में माधव कॉलेज उज्जैन, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एमपी से ग्रेजुएट प्रोफेशनल एलएलबी पास, जेएनएस कॉलेज शुजालपुर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एमपी से बी.एससी.

Criminal Record | आपराधिक इतिहास

सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं लागू अन्य विवरण

1: 326, 149 प्रकरण क्रमांक-192/96 एसडी, न्यायालय-अपर सत्र न्यायालय शुजालपुर, दोषसिद्धि दिनांक-24-07-2001, 148 आईपीसी में 1 वर्ष की जेल एवं 5 वर्ष की जेल एवं 500 रु. 307/149 आईपीसी के लिए जुर्माना, उच्च न्यायालय इंदौर में दायर केस रिवीजन अपील क्रमांक 834/2001 के तहत 326/149 आईपीसी के लिए 85 दिन की जेल और 1500 रुपए जुर्माने का आदेश दिया गया।

2 : 323 प्रकरण क्रमांक 579/84, न्यायालय- जेएमएफसी शुजालपुर, दोषसिद्धि दिनांक 28-09-1987, 323 आईपीसी में 50 रूपये जुर्माना

बहु ने फांसी लगाकर दी थी जान

लगभग एक साल पहले मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की 22 वर्षीय बहू सविता परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ये वारदात शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के पोंचानेर गांव में हुई। मृतका के परिजनों ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही पुलिस ने भी पुष्टि की है।

मृतका की शादी लगभग 4 वर्ष पहले मध्यप्रदेश शासन में मंत्री इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार के साथ हुई थी। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है। बता दें कि इंदर सिंह परमार शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री हैं। साथ ही कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं।

Next Story