IND vs NZ ODI in Raipur: BCCI की गंभीर चूक: क्रिकेट मैच का निमंत्रण ना मिलने से राजभवन नाराज, केंद्र और BCCI को शिकायत की खबर
खबर है कि राज्यपाल अनसुइया उइके को मैच के लिए आमंत्रण नहीं मिला। इससे राजभवन नाराज है। इस मामले में राजभवन द्वारा भारत सरकार को और बीसीसीआई को पत्र लिखे जाने की बात भी आ रही है। राजभवन इस बात से भी खफा है कि शासन की तरफ से भी कोई निमंत्रण नहीं मिला
By NPG News
IND vs NZ ODI in Raipur: रायपुर। रायपुर में पहली बार हुए कल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भिडंत हुई। इसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की। चूकि रायपुर में पहली बार वनडे मैच हो रहा था, सो स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रियों के साथ बैठे थे तो बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत कई जज भी क्रिकेट देखने पहुंचे थे।
लेकिन खबर है कि राज्यपाल अनसुइया उइके को मैच के लिए आमंत्रण नहीं मिला। इससे राजभवन नाराज है। इस मामले में राजभवन द्वारा भारत सरकार को और बीसीसीआई को पत्र लिखे जाने की बात भी आ रही है। राजभवन इस बात से भी खफा है कि शासन की तरफ से भी कोई निमंत्रण नहीं मिला ।
सरकारी सूत्रों का इस पर सफाई है कि अंतरराष्ट्रीय मैच की सारी व्यवस्था आईसीसी और बीसीसीआई के नियमों और प्रोटोकॉल के तहत होती हैं। इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं रहता है। राज्य सरकार बीसीसीआई को सिर्फ स्टेडियम उपलब्ध कराती है और सुरक्षा का जिम्मा होता है। अफसरों का कहना है, इस मैच से छत्तीसगढ़ और रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के सफल आयोजन ने छत्तीसगढ़ की इमेज ब्रांडिंग ही की है।