Hirendra Singh Bunty Biography: जाने कौन हैं राधोगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी
Hirendra Singh Bunty Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election) के मद्देनजर बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट राघोगढ़ से हीरेन्द्र सिंह बंटी को टिकट दिया गया है...
Hirendra Singh Bunty Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election) के मद्देनजर बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट राघोगढ़ से हीरेन्द्र सिंह बंटी को टिकट दिया गया है.
हीरेन्द्र सिंह बंटी कांग्रेस का साथ छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सानिध्य में बीजेपी से जुड़े थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद को भाजपा ने तरजीह देते हुए हीरेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
हीरेन्द्र सिंह ने 4 दिसंबर 2021 में भाजपा का दामन थामा था. वर्तमान में हीरेन्द्र सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं. हीरेन्द्र सिंह की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो वे 2000-05 तक राघोगढ़ के जनपद पंचायत सदस्य रहे. 2008-19 तक शक्कर कारखाने के संचालक रहे.
हीरेन्द्र सिंह के पिता मूल सिंह दादाभाई कांग्रेस से दो बार 1985 और 2008 में विधायक रहे थे. साल 2000-05 में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे थे. मूलसिंह को दिग्विजय सिंह दादाभाई कहकर संबोधित करते थे. मूलसिंह दादाभाई दिग्विजय सिंह के राजनीतिक सलाहकार भी रहे हैं.