Begin typing your search above and press return to search.

Hemant Vijay Khandelwal Biography: कौन हैं बेतुल से Bjp प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल

Hemant Vijay Khandelwal Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने बेतुल Betul से हेमन्त विजय खंडेलवाल को उम्मीदवार घोषित किया है...

Hemant Vijay Khandelwal Biography: कौन हैं बेतुल से Bjp प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल
X

Vijay Khandelwal (@Hkhandelwal1964)

By Manish Dubey

Hemant Vijay Khandelwal Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने बेतुल Betul से हेमन्त विजय खंडेलवाल को उम्मीदवार घोषित किया है. वे बेतुल के सांसद भी रहे हैं.

Personal Detail

नाम : हेमंत विजय खंडेलवाल

उम्र : 54 वर्ष (जन्म 3 सितम्बर 1964)

विधानसभा : बैतूल (BETUL)

पार्टी : बीजेपी BJP

पिता का नाम : विजयकुमार खंडेलवाल

शिक्षा : ग्रेजुएट प्रोफेशनल, एलएलबी वर्ष 1990, जेएच सरकार। कॉलेज बैतूल, डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर, 1986 में बी.कॉम जेएच गवर्नमेंट। महाविद्यालय बैतूल डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर।

X : @HKhsndelwal1964

यूपी के 15 जिलों की जिम्मेदारी

बैतूल के पूर्व सांसद और प्रदेश भाजपा में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत खंडेलवाल को पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तरप्रदेश में 15 जिलो में कार्यकर्ता समन्वय का काम सौंपा गया है। हाल ही में उन्होंने काशी में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा भी लिया था। खंडेलवाल ने कहा - पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने के लिए तैयार हैं।

Next Story