Begin typing your search above and press return to search.

जिले से भाजपा में भी खुशी, फिर बवाल: सांसद प्रतिनिधि ने लिखा- सीएम ने जीत के तीन घंटे के भीतर जिला बनाने का ऐलान किया, ये ऐतिहासिक निर्णय

कार्यकर्ताओं ने संगठन में की शिकायत, सोमवार को कोमल जंघेल के सामने ही होगी पूछताछ

जिले से भाजपा में भी खुशी, फिर बवाल: सांसद प्रतिनिधि ने लिखा- सीएम ने जीत के तीन घंटे के भीतर जिला बनाने का ऐलान किया, ये ऐतिहासिक निर्णय
X
By NPG News

रायपुर, 17 अप्रैल 2022। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला बनने की खुशी लोगों और कांग्रेसियों में होने के साथ-साथ भाजपाइयों में भी है। राजनांदगांव सांसद के प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा जिला बनाने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि यह ऐतिहासिक निर्णय है। आजादी के 75 साल बाद खैरागढ़ को उसका हक मिला। हालांकि इस पोस्ट के बाद बीजेपी में ही बवाल मच गया है।


(सांसद प्रतिनिधि के इस पोस्ट पर विवाद शुरू हुआ।)

खैरागढ़ उपचुनाव में जीत के करीब तीन घंटे में ही सीएम बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खैरागढ़ छुईखदान गंडई को जिला बनाने का ऐलान कर दिया। राजस्व विभाग के सचिव ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी है। सीएम की इस पोस्ट पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के खैरागढ़ जनपद पंचायत प्रतिनिधि भागवत शरण ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की। इस पर सबसे पहले गंडई के भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की आपत्ति आई। अनिल अग्रवाल ने इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर कटाक्ष किया कि सांसद प्रतिनिधि जी, आज चुनाव हारे हैं, आपको इतनी खुशी है तो क्या बोलूं... इसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और संगठन के नेताओं तक बात पहुंची। खैरागढ़ मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल से जब इस मामले पर NPG.NEWS की बात हुई तो उनका कहना था कि उनके पास कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है। सोमवार को कोमल जंघेल कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने आ रहे हैं। इस दौरान बात की जाएगी।

Next Story