Begin typing your search above and press return to search.

Hajari Lal Dangi Biography:खिलचीपुर से Bjp प्रत्याशी बने हजारीलाल दांगी

Hajari Lal Dangi Biography: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें राजगढ़ जिले की विधानसभा-163 खिलचीपुर से पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है...

Hajari Lal Dangi Biography:खिलचीपुर से Bjp प्रत्याशी बने हजारीलाल दांगी
X

Hajari Lal Dangi (img : google)

By Manish Dubey

Hajari Lal Dangi Biography: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट में राजगढ़ जिले की विधानसभा-163 खिलचीपुर से पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहां से कांग्रेस से पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रियव्रत सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से हजारीलाल दांगी पर भरोसा जताया है. हजारीलाल दांगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश में दांगी वोट साधने के लिए हजारीलाल दांगी पर दाव खेला है.

क्या है जातिगत गणित?

खिलचीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक प्रियव्रत सिंह खींची पर ही विश्वास जताएगी. क्योंकि प्रियव्रत सिंह खींची दिग्विजय सिंह के करीबी भी माने जाते हैं और तीन बार खिलचीपुर से विधायक भी रह चुके हैं. खिलचीपुर प्रियव्रत सिंह के दरबार के नाम से जानी जाती है.

वहीं भाजपा उम्मीदवार हजारीलाल दांगी मारसाब के नाम से जाने जाते हैं. क्योंकि हजारीलाल दांगी राजनीति में आने से पहले शासकीय शिक्षक हुआ करते थे.

Next Story