Begin typing your search above and press return to search.

कैबिनेट मंत्री एवं जिला सक्ती के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आज विविध कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जिला सक्ती के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आज अपने प्रभार जिले के निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कैबिनेट मंत्री एवं जिला सक्ती के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आज विविध कार्यक्रमों में होंगे शामिल
X
By Chitrsen Sahu

सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जिला सक्ती के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आज अपने प्रभार जिले के निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मंत्री गुरु साहेब जी सर्वप्रथम सक्ती जिले के हसौद में दिसंबर माह में आयोजित होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के तहत आयोजित ज्वारा-स्थापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा महायज्ञ समिति एवं गायत्री परिवार के संत–समाज के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

इसके उपरांत मंत्री जी नगर पंचायत डभरा के अम्बेडकर चौक आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे, जहां वे संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं नागरिक कर्तव्यों पर उद्बोधन देंगे।

साथ ही गुरु खुशवंत साहेब जी प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के निर्वाचित जिला पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होकर नव–निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

Next Story