Begin typing your search above and press return to search.

Grihalakshmi Yojana: जय..जोहार मैं भूपेश बघेल बोल रहा हूं: छत्‍तीसगढ़ की जनता को सीएम कर रहे हैं कॉल...कह रहे हैं....

Grihalakshmi Yojana: मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल छत्‍तीसगढ़ की जनता को कॉल कर रहे हैं। चुनावी सीजन में मोबाइल फोन पर सीएम की आवाज सभी को चौंका रही है।

Grihalakshmi Yojana: जय..जोहार मैं भूपेश बघेल बोल रहा हूं: छत्‍तीसगढ़ की जनता को सीएम कर रहे हैं कॉल...कह रहे हैं....
X
By Sanjeet Kumar

Grihalakshmi Yojana: रायपुर। मोबाइल फोन की घंटी बजी, कॉल रायपुर के लैंडलाइन नंबर से था। कॉल रिसीव करते ही उधर से जानी पहचानी आवाज सुनाई दी। इससे पहले कॉल रिसीव करने वाला कुछ सोचता... दूसरी तरफ से आवाज आई... जय जोहार मैं मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल बोल रहा हूं....

छत्‍तीसगढ़ के लाखों मोबाइल यूजर के पास सीएम भूपेश का कॉल आ रहा है। हालांकि कॉल रिकार्डेड है। छत्‍तीसगढ़ी में रिकार्ड किए गए इस संदेश में मुख्‍यमंत्री बघेल कांग्रेस की गृह लक्ष्‍मी योजना की जानकारी दे रहे हैं। सीएम बता रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हम महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये देंगे।

Grihalakshmi Yojana: योजना की जानकारी देने क्‍यों सीएम को करना पड़ रहा है कॉल

दरअसल महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना देने की वाली गृह लक्ष्‍मी योजना कांग्रेस के घोषणा पत्र में नहीं है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा किया है। इसके बाद कांग्रेस यह योजना लेकर आई है। इसकी वजह से कांग्रेस को यह घोषणा करने में देर हो गई। मतदान में अब 72 घंटें से भी कम का वक्‍त बचा है। ऐसे में इस घोषणा को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने सीएम से कॉल कराने का फार्मूला उपयोग का रही है।

Grihalakshmi Yojana: 2018 के घोषणा पत्र में 500 रुपये देने का था वादा

भाजपा कह रही है कि कांग्रेस ने अपने 2018 के घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन दिया नहीं। हालांकि कांग्रेस ऐसे कोई वादा किए जाने से इंकार रही है। दो दिन पहले मीडिया ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से प्रश्‍न किया था। प्रेसवार्ता के दौरान कुमारी सैलजा के बगल में बैठे प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आंनद शुक्‍ला ने कहा कि ऐसा कोई वादा कांग्रेस ने नहीं किया था।

वक्‍त कम इसलिए हर जिला में प्रेसवार्ता Grihalakshmi Yojana:

कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि गृहलक्ष्मी योजना को महिलाओं और बहनों तक पहुंचाने कांग्रेस की महिला नेत्रियां प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता लेकर योजना के बारे में बताएंगी। मुख्यमंत्री बघेल ने दीपावली के दिन महिलाओं को प्रतिमाह 15000 रुपये देने के लिए गृहलक्ष्मी योजना लांच करने की घोषणा किया है। इस योजना से छत्तीसगढ़ की बहनें आत्मनिर्भर बनने के साथ आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होगी। रायपुर एवं भिलाई राधिका खेड़ा, बिलासपुर फूलोदेवी नेताम, महासमुंद डोमेश्वरी वर्मा, बलौदाबाजार वंदना राजपूत, दुर्ग हेमा देशमुख, धमतरी शिल्पा देवांगन, बेमेतरा नीता लोधी, मुंगेली विभा साहू, कोरबा ममता चंद्राकर, जशपुर आरती सिंह,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बूंद कुंवर, गरियाबंद सुनीता शर्मा, रायगढ़ मंजू सिंह, अंबिकापुर सीमा सोनी एवं मधु सिंग पत्रकारवार्ता लेंगे।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story