Girja Shankar Sharma Biography: होशंगाबाद में भाई vs भाई - कांग्रेस ने गिरजा शंकर शर्मा को उतारा
Girja Shankar Sharma Biography: मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में रिश्तों पर सियासत भारी होती दिख रही है. भाजपा ने पांचवीं लिस्ट में अपने कई सीनियर विधायकों को टिकट दिया है..
Girja Shankar Sharma Biography: मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में रिश्तों पर सियासत भारी होती दिख रही है. भाजपा ने पांचवीं लिस्ट में अपने कई सीनियर विधायकों को टिकट दिया है, जिसमें होशंगाबाद सीट से सीनियर विधायक सीतासरन शर्मा को फिर से टिकट दिया है,
जबकि कांग्रेस ने इस सीट उनके ही सगे भाई गिरजा शंकर शर्मा को टिकट दिया है, ऐसे में इस सीट पर 'भाई vs भाई' के बीच मुकाबला हो गया है.
BJP छोड़ कांग्रेस में आये गिरजा
कांग्रेस के प्रत्याशी गिरजा शंकर शर्मा की जाए तो वह हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. गिरजा शंकर शर्मा का भी लंबा राजनीतिक करियर रहा है. गिरजा शंकर शर्मा दो बार विधायक के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि बीजेपी संगठन में भी उन्होंने बड़ी जिम्मेदारियां निभाई है. लेकिन बीजेपी से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.