Begin typing your search above and press return to search.

GC Gautam Biography: जानिए कौन हैं कांग्रेस की टिकट पर सांची से उम्मीदवार डॉ जीसी गौतम

GC Gautam Biography: रायसेन जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार शाम को सांची मार्ग स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई...

GC Gautam Biography: जानिए कौन हैं कांग्रेस की टिकट पर सांची से उम्मीदवार डॉ जीसी गौतम
X

Dr GC Gautam (सांची)

By Manish Dubey

GC Gautam Biography: रायसेन जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार शाम को सांची मार्ग स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें सांची विधानसभा से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जीसी गौतम कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुमताज खान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए और सवालों के जवाब दिए।

11 साल से डॉक्टर विधायक

सांची विधानसभा सीट से डॉक्टर चुने जाने का सिलसिला साल 1977 से शुरू हुआ. तब पहली बार भाजपा (जनसंघ) के टिकट पर डॉ. गौरीशंकर शेजवार विधायक बनने में कामयाब हुए. उन्होंने 1980 में भी चुनाव जीता. 1985 में कांग्रेस ने शेजवार के सामने गांधी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई करके निकले प्रभुराम चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा. प्रभुराम ने इंदिरा लहर में शेजवार को शिकस्त दी.

1990 में कांग्रेस ने डॉ. प्रभुराम का टिकट काटकर गज्जू मलैया को प्रत्याशी बनाया. कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. गौरीशंकर शेजवार बड़े अंतर से जीतकर गृह राज्य मंत्री बने. 1993 में एक बार फिर गौरीशंकर और प्रभुराम आमने सामने हुए. तब शेजवार ने प्रभुराम को पटखनी दे दी. हालांकि 1998 में प्रभुराम ने शेजवार को हरा दिया.

2003 में कांग्रेस ने प्रभुराम को टिकट फिर काट दिया तो भाजपा से शेजवार जीत गए. 2008 में यह दोनो फिर आमने-सामने हुए. तब प्रभुराम को जीत मिली. यह अदावत आगे बढ़ी और 2013 में गौरीशंकर शेजवार ने प्रभुराम को पटखनी दी. 2018 में भाजपा ने गौरीशंकर शेजवार के स्थान पर उनके बेटे मुदित शेजवार को टिकट दिया. डॉ. प्रभुराम ने मुदित को हरा दिया.

Next Story