Begin typing your search above and press return to search.

Gautami Tadimalla Resign: BJP को बड़ा झटका, अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने दिया पार्टी से इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

Gautami Tadimalla Resign: तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मशहूर अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी के भीतर समर्थन की कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है।

Gautami Tadimalla Resign: BJP को बड़ा झटका, अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने दिया पार्टी से इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
X
By S Mahmood

Gautami Tadimalla Resign: तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मशहूर अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी के भीतर समर्थन की कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। उनके जाने से तमिलनाडु में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। गौतमी तडिमल्ला ने इस बात की जानकारी एक पत्र के जरिए दी है।

अपने इस्तीफे के साथ एक बयान में गौतमी ने सी. अलगप्पन पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि उन्होंने उन्हें धोखा दिया है, जिससे उनके पैसे, संपत्ति और जरुरी कागजों का नुकसान हुआ है। उन्होंने तमिलनाडु सरकार और न्यायिक प्रणाली में अपना भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि उनका संघर्ष न केवल उनके न्याय के लिए है बल्कि अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भी है।

गौतमी ने तमिलनाडु में 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के साथ अपनी भागीदारी को भी याद किया। पार्टी ने शुरू में उन्हें राजपालयम निर्वाचन क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्हें एक सीट देने का वादा किया था। हालांकि, उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि वादा की गई सीट आखिरी समय में वापस ले ली गई थी। इसके बाद वह काफी निराश हो गईं थी।

अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि इन घटनाओं के बावजूद वह पार्टी के प्रति वफादार रहीं। गौतमी ने आगे आरोप लगाया कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता न्याय से बचने और एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पिछले 40 दिनों से फरार होने में सी अलगप्पन की मदद कर रहे थे। जैसा कि गौतमी ने भाजपा के बाहर इस नए अध्याय की शुरुआत की है, तमिलनाडु में पार्टी और राजनीतिक क्षेत्र दोनों पर इसका असर देखा जाना बाकी है।

Next Story