Begin typing your search above and press return to search.

Gaon Chalo Ghar-Ghar Chalo: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा अभियान, नाम दिया गांव चलो घर-घर चलो

Gaon Chalo Ghar-Ghar Chalo:

Gaon Chalo Ghar-Ghar Chalo: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा अभियान, नाम दिया गांव चलो घर-घर चलो
X
By Sanjeet Kumar

Gaon Chalo Ghar-Ghar Chalo: रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीगसढ़ में भाजपा ने बड़ा अभियान शुरू किया है। इसे गांव चलो घर-घर चलो अभियान नाम दिया गया है। जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रम " गांव चलो घर-घर चलो अभियान " के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें रायपुर शहर जिला के सभी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों सहित उनकी टीम के पदाधिकारियों ने भाग लिया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जनता के बीच पहुंचने और भाजपा की योजनाओं को पहुंचाने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है।

इसी कड़ी में आज जिला भाजपा कार्यालय में " गांव चलो घर-घर चलो अभियान " के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र द्वारा निर्धारित निर्देशानुसार भाजपा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तमाम जन हितैषी योजनाओं को देश के हर घर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से पहुंचाने का लक्ष्य है। जिसमे प्रत्येक घर से कार्यकर्ताओ का सीधा संपर्क हो सके इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला पदाधिकारियों , मंडल पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को अलग अलग स्थानों का दायित्व सौंपा गया जिसकी लोकसभा , विधानसभा और मंडल स्तरीय मॉनिटरिंग भी की जाएगी ।

कार्यशाला में विशेष रूप से रायपुर ग्रामीण के विधायक और गांव चलो घर-घर चलो अभियान के प्रदेश सहप्रभारी मोतीलाल साहू पहुंचे उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की आज की कार्यशाला लोकसभा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है जैसा कि इस अभियान के नाम गांव चलो घर घर चलो से ही स्पष्ट है की हम सभी छोटे बड़े भाजपा कार्यकर्ताओं लोकसभा चुनाव के पूर्व देश के हर मतदाता के घर पहुंचना है और केंद्र में भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से केंद्र में स्थापित करना है हम जनता के बीच खाली हाथ नहीं जा रहे देश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हर वर्ग को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभान्वित किया है और उन्ही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्वला योजना , नारी अस्मिता की रक्षा के लिए हर घर शौचालय योजना , कोरोना काल में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य संबंधी तमाम आपूर्ति , किसान सम्मान निधि , फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाएं लेकर जनता के द्वार पर पहुंचना है और उन्हें उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना प्रमुख है ।

रायपुर संभाग सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय जनता पार्टी एक विस्तृत विचारधारा के साथ कार्य करती है जिसके बहुत से अंग है जिसमे कार्यशाला को बहुत प्रमुख स्थान प्राप्त है कार्यशाला में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आयोजन संबंधित विस्तृत जानकारी और उसका क्रियान्वयन बताया जाता है " गांव चलो घर-घर चलो अभियान " के माध्यम से हम गांव गांव बस्ती बस्ती जाकर बताएंगे की भाजपा की सरकार ने जनहितो में क्या क्या कार्य किया जैसे धारा 370 का समापन , 3 तलाक से आजादी , राम मंदिर निर्माण , काशी और महाकालेश्वर कोरिडोर , लोकल फॉर वोकल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, मेक इन इंडिया के माध्यम से

उत्पादन की श्रेणी में श्रेष्ठकर नतीजे जैसे मोबाइल और वहां निर्माण में अपनी मजबूत धमक प्रस्तुत करना और साथ ही रोजगार माध्यमों का निर्माण हम जनता के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनसे सुझाव भी एकत्रित करेंगे की क्या क्या किया जा सकता है हम सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में इतनी दमदारी से उतरना है की हम अपने ही पिछले कीर्तिमान को ध्वस्त कर मतों का नया कीर्तिमान स्थापित करें। जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने प्रभारियों को आश्वस्त किया की पूर्व में आए सभी निर्देशों की केंद्र से आए इस कार्यक्रम में भी अपना शतप्रतिशत परिश्रम देकर बेहतर परिणाम लायेंगे ।

कार्यशाला में मंच संचालन अभियान के जिला प्रभारी गोपी साहू ने किया और आभार प्रदर्शन खेमकुमर सेन ने किया। मीडिया प्रभारी राहुल राय ने बताया कि आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, सच्चिदानंद उपासने, गोवर्धन खंडेलवाल, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, अशोक पाण्डेय, सुभाष तिवारी, चन्नी वर्मा, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुरेंद्र पाटनी, प्रकाश बजाज, मिर्जा एजाज बेग, जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, सत्यम दुवा, जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, अकबर अली, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, संजय तिवारी, हरीश ठाकुर, तुषार चोपड़ा, सोनू सलूजा, वंदना राठौड, अंबिका यदु, सुनील चौधरी, अनिल बाघ, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू सहित सभी 16 मंडलों के अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story