Begin typing your search above and press return to search.

नशे में धुत पीएमः शराब पीकर डांस करते हुए प्रधानमंत्री का वीडियो हुआ लीक, विपक्षियों ने जमकर साधा निशाना, मचा हंगामा... देखें वीडियो

नशे में धुत पीएमः शराब पीकर डांस करते हुए प्रधानमंत्री का वीडियो हुआ लीक, विपक्षियों ने जमकर साधा निशाना, मचा हंगामा... देखें वीडियो
X
By NPG News

डेस्क। सोशल मीडिया में फिनलैंड के प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी करते हुए वीडियो लीक हो जाने से बवाल मच गया है। इसके लिए न केवल विपक्षी पार्टियां बल्कि सोशल मीडिया में भी जमकर आलोचना हो रही है। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ड्रग्स लेकर पार्टी में नाच रही हैं। यहां तक कि उनसे ड्रग टेस्ट की भी मांग की जा रही है। वहीं, साना मरीन ने ड्रग्स लेने से इंकार किया है। उन्होंने माना है कि वे शराब पी थी। इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगता। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वे डांस कर रही थी, विपक्षी पार्टियां नाहक इसे तूल दे रही हैं।

बता दें कि,सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगी। उनकी उम्र मात्र 34 वर्ष है। विश्व में इतनी कम उम्र की दूसरा कोई प्रधानमंत्री नहीं हैं। साना मरीन वैसे क्लब और रेस्टोरेंट में पार्टी करने के लिए चर्चित रही हैं। वे कई बार पार्टियों में मस्ती करती हुई नजर आ चुकी हैं। पिछले साल उन्होंने क्लब जाने के लिए माफी भी मांगी थी। क्योंकि उस दौरान वे एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आ गई थीं और उसके बाद क्लब में ड्रिक्स करने चली गई थीं।

Next Story