Dr Rampal Singh Biography: कौन हैं विधायकी लड़ रहे सांसद डॉ रामपाल सिंह
Dr Rampal Singh Biography: सिलवानी उम्मीदवार सांसद रामपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी से संबंधित हैं। 2006 के उपचुनाव में वह मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे....
Dr Rampal Singh Biography: सिलवानी उम्मीदवार सांसद रामपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी से संबंधित हैं। 2006 के उपचुनाव में वह मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे.
राजनीतिक जीवन
1990 और 1998 के बीच सिलवानी-बेगमगंज निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधानसभा की 10वीं और 11वीं विधानसभा के सदस्य भी थे। वह 2003 और 2013 में फिर से चुने गए। वह मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा के लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री थे। वह एक कृषक हैं. रामपाल सिंह मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
जन्म, शिक्षा और परिवार
67 वर्षीय रामपाल सिंह का जन्म 04 जनवरी 1956 को हुआ था. पिता का नाम जुझार सिंह राजपूत और शिक्षा स्नातक तक हुई है. उनका विवाह श्रीमती शशि प्रभा राजपूत से हुआ। उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं और वह रायसेन जिले में रहते हैं. पेशा कृषक एवं राजनीतिज्ञ है.