Begin typing your search above and press return to search.

Dr. Raman Singh: पत्रकार कालोनी में पेयजल के लिए मिले 48.88 लाख, विस अध्यक्ष डा. रमन सिंह की पहल पर बड़ी सौगात...

Dr. Raman Singh: विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह की विशेष पहल और महापौर मधुसूदन यादव के प्रयास से कलेक्टर जितेंद्र यादव ने जिला खनिज विकास मद (डीएमएफ) से यह राशि स्वीकृत की है।

Dr. Raman Singh: पत्रकार कालोनी में पेयजल के लिए मिले 48.88 लाख, विस अध्यक्ष डा. रमन सिंह की पहल पर बड़ी सौगात...
X
By Gopal Rao

Dr. Raman Singh: राजनांदगांव। डोंगरगांव मार्ग पर प्रेस क्लब की निर्माणाधीन पत्रकार कालोनी में पेयजल के लिए 48.88 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। इस राशि से न केवल वहां संपवेल बल्कि ओवरहेड पानी टंकी भी बनाई जाएगी। पूरी कालोनी में पाइप लाइन बिछाने के साथ ही पत्रकारों के घरों तक नल कनेक्शन भी दिया जाएगा। इसी के साथ पत्रकार कालोनी में आंतरिक व वाह्य विकास का काम पूर्ण हो सकेगा। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह की विशेष पहल और महापौर मधुसूदन यादव के प्रयास से कलेक्टर जितेंद्र यादव ने जिला खनिज विकास मद (डीएमएफ) से यह राशि स्वीकृत की है।

पत्रकार कालोनी में सड़क, नाली, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं जुटा ली गई है। विकास कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। शीघ्र ही कालोनी का उदघाटन कराने की भी तैयारी है। ऐसे में पेयजल व्यवस्था को लेकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि व प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष मिथलेश देवांगन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन से भेंट की थी। इस पर गंभीरता दिखाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने त्वरित पहल की और महापौर व कलेक्टर को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। काफी कम समय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) ने कार्ययोजना बनाई और प्रशासन ने तत्काल स्वीकृति दे दी। स्वीकृत कार्यों में 19.18 लाख की लागत से पाइप लाइन विस्तार किया जाएगा। 14.32 लाख रुपये से ओवरहेड टैंक बनेगा। आरसीसी ग्राउंड सर्विस रिजर्व टैंक के लिए 4.31 लाख रुपये की स्वीकृति के अतिरिक्त बस-मर्सिबल पंप, स्वीच रूम, घरों तक टैप कनेक्शन आदि कार्य शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पत्रकारों की कालोनी के लिए मुख्यमंत्रित्वकाल में डा. रमन सिंह ने ही राजगामी की 10 एकड़ जमीन का आवंटन किया था। फिर राज्य शासन से विकास कार्यों के लिए 1.80 करोड़ रुपये मिले। डा. रमन की पहल पर पिछले वर्ष साय सरकार ने 1.99 करोड़ रुपये फिर जारी किया। साथ ही उद्यान के लिए विधायक मद से डा. रमन ने आठ लाख रुपये अलग से जारी किए।

बाक्स में...

अगले 30 वर्ष के आधार पर बनी है कार्ययोजना

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पत्रकार कालोनी में पेयजल आपूर्ति के लिए जो कार्ययोजना तैयार की गई है, उसका आधार आगामी 30 वर्ष की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया है। वर्तमान में कालोनी में 852 की जनसंख्या अनुमानित रखी है जो 2055 में 1125 आंकी गई है। इसके हिसाब से ही 40 हजार लीटर की क्षमता वाली ओवरहेड टैंक और 25 हजार लीटर वाली संपवेल बनाया जाना है। कालोनी के चारों तरफ 2700 मीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। नगर निगम मकी पाइप लाइन से पहले संपवेल में पानी जमा होगा जिसे पंप के माध्यम से ओवरहेड टैंक तक पहुंचाया जाएगा। वहां से घरों तक पानी आपूर्ति की जाएगी। बताया गया कि शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम भी शुरू करा दिया जाएगा।

बाक्स में...

नए वर्ष में मिलेगी पत्रकारों को बड़ी सौगात

गुरुवार को प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि पत्रकार कालोनी में पेयजल व्यवस्था के लिए 48.88 लाख रुपये की स्वीकृति डीएमएफ से दी गई है। इस तरह राज्य सरकार ने अब तक 4.36 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पत्रकारों की कालोनी में मूलभूत सुविधाओं के लिए जारी की है। नए वर्ष में शहर के पत्रकारों को उदघाटन के साथ ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। राजनांदगांव की यह कालोनी पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकार साथियों के लिए आदर्श साबित होगी। डा. रमन ने यह भी कहा कि समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों के लिए राज्य सरकार हर संभव सुविधा व व्यवस्था देगी। इस पर प्रेस क्लब व प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति ने डा. रमन, महापौर यादव व कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story