Begin typing your search above and press return to search.

Diya Kumari Biography: दिया कुमारी की जीवनी, जानिए कौन है दिया कुमारी

Diya Kumari Biography Hindi : दीया कुमारी (Diya Kumari) राजस्‍थान के राजसमंद से सांसद हैं। उन्‍हें भी विधानसभा 2023 के लिए टिकट दिया गया है। राजस्‍थान में उन्‍हें वसुंधरा राजे के विकल्‍प के तौर पर देखा जा रहा है।

Diya Kumari Biography: दिया कुमारी की जीवनी, जानिए कौन है  दिया कुमारी
X
By Ragib Asim

Diya Kumari Biography Hindi : दीया कुमारी (Diya Kumari) राजस्‍थान के राजसमंद से सांसद हैं। उन्‍हें भी विधानसभा 2023 के लिए टिकट दिया गया है। राजस्‍थान में उन्‍हें वसुंधरा राजे के विकल्‍प के तौर पर देखा जा रहा है। हाल ही में यह भी खबर थी कि पीएम मोदी की एक सभा में दीया कुमारी को आगे रखा गया और वसुंधरा राजे को उतना वैटेज नहीं दिया गया। ऐसे में राजस्‍थान की राजनीति में उनके नाम से खलबली है।

राजनीतिक सफर : दीया कुमारी राजसमंद से सांसद हैं। उन्‍हें इस बार फिर से भाजपा ने राजस्‍थान के विद्याधर नगर से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है।

वे साल 2013 से 2018 तक सवाई माधोपुर से विधायक रहीं। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजसमंद से चुनावी मैदान में उतारा था जीतकर सांसद बनीं। राजस्‍थान में उनके समर्थक उन्‍हें वसुंधरा राजे की विकल्‍प और सीएम पद के दावेदार के तौर पर देख रहे हैं।

पारिवारिक पृष्‍ठभूमि : दीया कुमारी जयपुर राजघराने से हैं और सवाई भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं।

दीया कुमारी के दादा मान सिंह (द्वितीय) जयपुर रियासत के आखिरी महाराजा थे और मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में भी शामिल थे।

जयपुर राजघराना खुद को भगवान राम का वंशज भी बताता रहा है। 52 साल की दीया कुमारी साल 2013 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं।

साल 1997 में जब उन्होंने नरेंद्र सिंह नाम के शख़्स से शादी का फैसला किया तो खासा हंगामा मचा। नरेंद्र सिंह किसी राज परिवार से नहीं थे।

दीया के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। ऐसे में उन्होंने दिल्ली की एक कोर्ट में शादी कर ली थी। साल 2019 में दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह का तलाक हो गया। दीया कुमारी के तीन बच्चे हैं। दो बेटे- पद्मनाथ सिंह व लक्ष्यराज सिंह और एक बेटी गौरवी हैं।

जन्‍म : 30 जनवरी 1971 में दीया कुमारी का जन्म हुआ।

शिक्षा : दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में पढ़ाई हुई। इसके बाद लंदन चली गईं।

पारसंस आर्ट एंड डिजाइन स्कूल (Parsons Art and Design School) से साल 1989 में फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा हासिल किया।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story