Begin typing your search above and press return to search.

Dharmesh Ghai Biography: मैहर विधानसभा से धर्मेश घई बने कांग्रेस प्रत्याशी

Dharmesh Ghai Biography: विधानसभा चुनावों को देखते हुये कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी है...

Dharmesh Ghai Biography: मैहर विधानसभा से धर्मेश घई बने कांग्रेस प्रत्याशी
X

Dharmesh Ghai (img: YT)

By Manish Dubey

Dharmesh Ghai Biography: विधानसभा चुनावों को देखते हुये कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस की पहली सूची में 144 नामों की घोषणा की गई थी.

कांग्रेस एक सीट को छोड़कर मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम मैहर विधानसभा सीट से धर्मेश घई को मौका दिया गया है. ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस यहां से बीजेपी के बागी नारायण त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतार सकती है.

कौन हैं धर्मेश घई?

धर्मेश घई की बात करें तो उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत 1984 में मैहर कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष के तौर पर की थी. मैहर नगर पालिका के पार्षद, उपाध्यक्ष और फिर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. घई जिला योजना समिति के सदस्य भी रहे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और फिर सचिव बने है. वर्तमान में उन्हें पार्टी की ओर से दमोह का प्रभारी बनाया गया था. घई की छवि गैर विवादित रही है. पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने वाले घई का व्यापारी समाज में अच्छा खासा प्रभाव है


Next Story