Begin typing your search above and press return to search.

Devji Patel Biography: देवजी पटेल का जीवन परिचय, जानिए कौन है देवजी पटेल

Devji Patel Biography: देवजी पटेल का जीवन परिचय, जानिए कौन है देवजी पटेल

Devji Patel Biography: देवजी पटेल का जीवन परिचय, जानिए कौन है देवजी पटेल
X
By Ragib Asim

Devji Patel Biography: देवजी पटेल राजस्थान प्रदेश में जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार संसद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। 16वीं लोकसभा चुनाव में जालोर-सिरोही (राजस्थान) संसदीय क्षेत्र से जनता के आशीर्वाद एवं कार्यकर्त्ताओं की मेहनत से रिकोर्ड मतों से जीत हासिल की। 15वीं लोकसभा कार्यकाल के दौरान संसद में सक्रियता के साथ राजस्थान के सांसदों में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा 16वीं लोकसभा में भी सर्वश्रेष्ठ सक्रिय पांच सांसदों की सूची में शामिल हैं। इन्होंने भारत के सक्रिय युवा सांसद के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं।

  • जीवन परिचय
  • नाम श्री देवजी मासिंगराम पटेल
  • पिता का नाम श्री मासिंगराम रूपाजी पटेल
  • माता का नाम श्रीमती मीरांदेवी
  • जन्म तिथि 25 सितम्बर, 1976
  • जन्म स्थान ग्राम जाजूसन, तहसील सांचोर, जिला जालोर, राजस्थान
  • भाई (1) श्री मफतलाल एम. पटेल, जन्म तिथि 18 नवम्बर,१९७४ (2) श्री रमेश एम. पटेल, जन्म तिथि 26 मार्च, 1985 (3) श्री नरेश एम. पटेल, जन्म तिथि 31 मार्च, 1988
  • बहिन सोनलबेन, जन्म तिथि 01 अक्टूबर, 1979
  • पत्नी इंदिरा डी. पटेल, जन्म तिथि 20 जनवरी, 1978
  • विवाह तिथि 28 मार्च, 1999
  • संतान पुत्री : इंशिका डी. पटेल, जन्म तिथि 27 फरवरी, 2001, पुत्र : विवेक डी. पटेल , जन्म तिथि 19 मई, 2004
  • भाषाओं का ज्ञान हिन्दी, अंग्रेजी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी
  • वर्तमान दायित्व 16वीं लोकसभा 2014 जालोर-सिरोही (राजस्थान) संसदीय क्षेत्र से संसद सदस्य निर्वाचित
  • सदस्य : स्थाई समिति – कोयला एवं इस्पात मंत्रालय
  • सदस्य : संसदीय परामर्शदात्री समिति – रेल मंत्रालय
  • सदस्य : लोकसभा की बैठकों से सदस्य की अनुपस्थिति संबंधी समिति
  • अध्यक्ष : जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति, जालोर & सिरोही
  • अध्यक्ष : एन.आर.एच.एम, जालोर & सिरोही
  • अध्यक्ष : बी.एस.एन.एल. दुरभाष सलाहकार समिति, सिरोही
  • अध्यक्ष : जिला स्तरीय बिजली समिति, जालोर & सिरोही

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story