Begin typing your search above and press return to search.

Deepak Bhonsale Biography: बागली से दीपक भोंसले को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

Deepak Bhonsale Biography: कांग्रेस ने गुरुवार रात पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें देवास विधानसभा से प्रदीप चौधरी, खातेगांव विधानसभा से पूर्व मंत्री दीपक जोशी को टिकट दिया गया...

Deepak Bhonsale Biography: बागली से दीपक भोंसले को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
X

Deepak Bhonsale (बागली)

By Manish Dubey

Deepak Bhonsale Biography: कांग्रेस ने गुरुवार रात पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें देवास विधानसभा से प्रदीप चौधरी, खातेगांव विधानसभा से पूर्व मंत्री दीपक जोशी को टिकट दिया गया। जबकि बागली विधानसभा से नए उम्मीदवार के रूप में गोपाल भौसले को मैदान में उतारा गया है।

गुरु के सामने शिष्य

भंवरा के चयन के बाद बागली में मुकाबला रोचक हो चुका है। भाजपा के मुरली भंवरा ने कांग्रेस के गोपाल भोसले को कक्षा 6ठी में पढ़ाया है। हिंदू महासभा से जनसंघ, जनता पार्टी और भाजपा के सफर के दौरान 1952 के बाद पहली बार भाजपा ने किसी बागली के स्थानीय निवासी को उम्मीदवार बनाया है।

भंवरा सरस्वती विद्या मंदिर डोंगला उज्जैन के प्राचार्य थे। संघ से जुड़े हैं। बागली के सरस्वती शिशु मंदिर में भी पढ़ाया तो नीमच जिले के मोरवन शिशु मंदिर में कार्य किया। डोंगला में प्राचार्य रहे।

Next Story