Darbhanga News: मंत्रीजी ने की यूट्यूबर की पिटाई, तेजस्वी यादव ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIR, कहा- हिरासत में नहीं लिया....
Mantri Jeevesh Mishra Par FIR: दरभंगा: बिहार में इन दिनों यूट्यूबर के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यूट्यूबर ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर जाले विधायक और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है।

Darbhanga News
Mantri Jeevesh Mishra Par FIR: दरभंगा: बिहार में इन दिनों यूट्यूबर के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यूट्यूबर ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर जाले विधायक और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है।
सवाल पूछने पर की गाली-गलौज और मारपीट
दरअसल, यह पूरा मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव का है। बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को जाले विधायक और नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा रामपट्टी गांव पहुंचे थे। इस दौरान यूट्यूबर दिलीप कुमार ने उनसे गांव की समस्या को लेकर कुछ सवाल पूछे। आरोप है कि पहले तो वह चुप रहे इसके बाद जब यूट्यूबर ने उसने दोबारा सवाल पूछे तो वह भड़क उठे और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की।
यूट्यूबर को लेकर थाने पहुंचे तेजस्वी
सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित यूट्यूबर दिलीप कुमार को अपने साथ सिहवाड़ा थाने लेकर पहुंचे और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया तो हम चक्का जाम करेंगे।
तेजस्वी यादव ने की प्रेसवार्ता
इससे पहले तेजस्वी यादव ने पटना में सोमवार सुबह 9 बजे प्रेसवार्ता की। इस दौरान सरकार को घेरते हुए उन्होंने मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के इस्तीफे और FIR की मांग की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मंत्री जी को जवाब नहीं देना था तो चुप रहते, मारने की क्या जरूरत थी। पत्रकार की किडनैप की भी कोशिश की गई, इस मामले में उन्होंने पुलिस अधिक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मंत्री ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं इस मामले में जाले विधायक और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा का बयान भी सामने आया है। मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पिटाई का आरोप पूरी तरह से झूठ है। वहीं उन्होंने SDOP से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहने की बात कही हैं।
